CTET 2024: CBSE स्कूलों में टीचर के पद पर नौकरी पानी है तो तुरंत कर दें अप्लाई, रजिस्ट्रेशन करने का आखिरी मौका आज
CTET 2024 Registration: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन आज सीटीईटी परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन बंद कर देगा. अब तक फॉर्म न भरा हो तो तुरंत अप्लाई कर दें. लिंक नीचे दिया है.
CBSE CTET 2024 Registration Last Date: सीबीएसई के सेंट्रल टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट 2023 के लिए आवेदन पिछले काफी समय से चल रहे हैं और अब अप्लाई करने की आखिरी तारीख भी आ गई है. इसलिए वे कैंडिडेट्स जो योग्य और इच्छुक होने के बावजूद किसी वजह से अब तक अप्लाई न कर पाए हों, वे तुरंत फॉर्म भर दें. आज यानी 27 नवंबर 2023 दिन सोमवार इस परीक्षा का फॉर्म भरने की आखिरी तारीख है.
ये भी जान लें कि एक बार लास्ट डेट आगे बढ़ायी जा चुकी है तो संभावना कम है कि फिर ये अवसर मिले. इसलिए मौके का फायदा उठाएं और बिना देर करें अप्लाई कर दें.
इस वेबसाइट से भरना है फॉर्म
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के सेंट्रल टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट 2024 के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे. ऐसा करने के लिए आपको सीबीएसई सीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – ctet.nic.in. यहीं से आप इस परीक्षा से जुड़े जरूरी डिटेल भी पत कर सकते हैं और आगे का अपडेट भी पता लगा सकते हैं.
लगेगा इतना शुल्क
आवेदन करने की और फीस भरने की दोनों की ही लास्ट डेट आज है. आज पात 11.59 के पहले तक आवेदन भी कर दें और शुल्क भी जमा कर दें. जनरल और ओबीसी-एनसीएल कैटेगरी के लिए एक पेपर की फीस 1000 रुपये है और दो पेपरों की फीस 1200 रुपये है.
एससी, एसटी और डिफरेंटली एबेल्ड कैंडिडेट्स के लिए एक पेपर की फीस 500 रुपये और दो पेपरों की फीस 600 रुपये तय की गई है.
किस तारीख पर होगी परीक्षा
सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा का आयोजन 21 जनवरी 2024 के दिन किया जाएगा. रविवार के दिन ये परीक्षा देशभर के 135 केंद्रों पर आयोजित होगी. बीस भाषाओं में पेपर लिया जाएगा. ये एक कंप्यूटर बेस्ड यानी सीबीटी मोड में लिया जाने वाला पेपर होगा. एग्जाम दो शिफ्टों में होगा. पहली शिफ्ट होगी सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक की और दूसरी शिफ्ट होगी दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक की.
यह भी पढ़ें: 10वीं से लेकर ग्रेजुएशन पास तक कर सकते हैं इन सरकारी नौकरियों के लिए अप्लाई
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI