CTET 2024 Exam Day Guidelines: सीबीएसई बोर्ड कल यानी 21 जनवरी 2024, दिन रविवार को सेंट्रल टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट 2024 का आयोजन करेगा. परीक्षा के एडमिट कार्ड पहले ही रिलीज कर दिए गए थे. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने किसी वजह से अब तक एडमिट कार्ड डाउनलोड न किया हो, वे अब कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें सीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – ctet.nic.in. इस वेवबसाइट से परीक्षा संबंधी दूसरी जानकारियां भी पायी जा सकती हैं.
इन नियमों का रखें ध्यान
- सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा 2024 में शामिल होने से पहले कुछ नियम जान लीजिए. ये आपकी मदद करेंगे और अगर इस संबंध में गलती करते हैं तो परेशानी में पड़ सकते हैं.
- सेंट्रल टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट का आयोजन दो परीक्षाओं के लिए किया जाएगा. पेपर वन और पेपर टू. पेपर वन की टाइमिंग है सुबह 9.30 बजे और पेपर टू की टाइमिंग है दोपहर 2 बजे से.
- परीक्षा से निश्चित समय पहले सेंटर पहुंच जाएं. इसके लिए पहली पाली केलिए आपको कम से कम सुबह 7.30 बजे और दूसरी पाली के लिए कम से कम दोपहर में 12 बजे तक केंद्र पहुंच जाना है.
- रिपोर्टिंग टाइम के बाद जो कैंडिडेट पहुंचेंगे उन्हें परीक्षा नहीं देनी दी जाएगी. बेहतर होगा समय का खास ख्याल रखें और समय से केंद्र पहुंचें.
- अपने साथ ये आइटम न ले जाएं, इनकी आज्ञा नहीं मिलेगी – किसी प्रकार का टेक्स्ट मैटीरियल, पेंसिल बॉक्स, ज्योमेट्री बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, स्केल, कैलकुलेटर, राइटिंग पैड, पेन ड्राइव, इरेजर, लॉग टेबल, कार्ड बोर्ड, स्मार्ट वॉच, डिजिटल कैलकुलेटर, कोई भी डिजिटल डिवाइस, हैवी ज्यूलरी, फोन, ब्लूटूथ, हेडफोन, हेल्थ बैंड आदि.
- अपने साथ ब्लैक या ब्लू बॉल पॉइंट पेन ले जाएं. इससे ही ओएमआर शीट भरें. ये बात याद रखें कि ओएमआर शीट भरने में पेंसिल का प्रयोग न करें वरना आपकी कॉपी रिजेक्ट हो जाएगी.
- अच्छी क्वालिटी का पेन साथ में रखें और दो से तीन पेन रखें ताकि कोई समस्या होने पर ऑप्शन हो, किसी और से मदद न मांगनी पड़े.
यह भी पढ़ें: UP पुलिस कॉन्सटेबल के 60 हजार पदों के लिए आवेदन में करेक्शन करने का आखिरी मौका आज
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI