CTET July 2020 Exam Date: जुलाई सत्र के लिए सीटीईटी परीक्षा की तारीख का एलान, जानें महत्वपूर्ण डिटेल्स
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने CTET 2020 जुलाई सत्र की परीक्षा तारीख जारी कर दी है. सीटीईटी जुलाई परीक्षा 5 जुलाई, 2020 को आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार 24 जनवरी, 2020 से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म भर पाएंगे.
नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई (CBSE) 24 जनवरी, 2020 को सीटीईटी जुलाई 2020 (CTET July 2020) के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू करेगा. जो उम्मीदवार केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे सीबीएसई सीटीईटी की ऑफिशियल साइट ctet.nic के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. CTET जुलाई 2020 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 फरवरी, 2020 है. इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह अंतिम तारीख से पहले आवेदन कर लें ताकि आखिरी समय में होने वाली परेशानियों से बचा जा सके. बोर्ड द्वारा जारी ऑफिशियल सर्कुलर के अनुसार, परीक्षा 5 जुलाई, 2020 को आयोजित की जाएगी. यह एग्जाम पूरे देश के 112 शहरों में 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. नीचे महत्वपूर्ण डिटेल्स और तारीख दी गईं हैं.
CTET July 2020 Important Dates - सीटीईटी जुलाई 2020 महत्वपूर्ण तारीख आवेदन की तिथि 24 जनवरी, 2020 आवेदन की अंतिम तिथि 24 फरवरी, 2020 शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 27 फरवरी, 2020 परीक्षा की तिथि 5 जुलाई, 2020
परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार अगर सामान्य/OBC श्रेणी से संबंधित है और पेपर I या II दोनों देना चाहते हैं तो उन्हें 1200 रुपये का भुगतान करना होगा. यदि सामान्य/OBC श्रेणी से संबंधित कैडिडेट्स पेपर I या II में से कोई एक देना चाहते हैं तो उन्हें 1000 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं SC/ST/दिव्यांग श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को पेपर I और II के लिए 600 रुपये का भुगतान करना होगा, यदि वह दोनों में से कोई एक पेपर देना चाहते हैं तो उन्हें 500 रुपये का भुगतान करना होगा. CBSE वर्ष में दो बार सीटीईटी एग्जाम का आयोजन करता है. एक बार जुलाई महीने में और दूसरी बार दिसंबर माह में परीक्षा का आयोजन किया जाता है. अधिक संबंधित अपडेट्स के लिए उम्मीदवार सीबीएसई सीटीईटी की आधिकारिक साइट ctet.nic पर जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
UP Board: 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षाओं के एडमिट कार्ड इस दिन होंगे जारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI