CBSE CTET July 2020: CBSE 10वीं -12वीं की पेंडिंग परीक्षा के बाद सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) ने 5 जुलाई 2020 को होने वाली केन्द्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा CTET जुलाई 2020 को भी स्थगित कर दिया है. इसके पहले आज ही सीबीएसई ने बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की बाकी बची परीक्षाओं को भी रद्द कर दिया था.


केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने एक ऑफिशियल ट्वीट करके यह जानकारी दी है. उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा है कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए 05 जुलाई 2020 को सीबीएसई द्वारा आयोजित की जाने वाली सीटीईटी की परीक्षा को फिलहाल स्थगित करने का फैसला लिया गया है. स्थितियां अनुकूल होने पर परीक्षा की नई तारीख की जानकारी दी जाएगी.


सीटीईटी की परीक्षा से सम्बंधित पूरी जानकारी के लिए अभ्यर्थी सीबीएसई के ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन करें.


CBSE, JEE, NEET, ICSE Live Updates: 10वीं/12वीं के रिजल्ट15 जुलाई तक, ICSE की परीक्षायें रद्द; JEE और NEET पर जल्द फैसला संभव


सीटीईटी की परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स को यह सलाह है कि परीक्षा टलने की स्थिति में अपनी तैयारी के साथ कोई भी लापरवाही न बरतें. अन्यथा की स्थिति में उन्हें नुकसान भी हो सकता है.


एडमिट कार्ड भी हो गए थे जारी


आपको यह भी बता दें कि 05 जुलाई को होने वाली इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अभी नहीं जारी कर दिए गए थे. हालाँकि ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार CTET जुलाई 2020 के लिए एडमिट कार्ड जून के तीसरे सप्ताह में जारी किया जाना था. एडमिट कार्ड जारी होने के पहले यह परीक्षा पोस्टपोंड कर दी गई है.


क्या है CTET परीक्षा


सीटीईटी का मतलब केद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा होता है. यह परीक्षा सीबीएसई या केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड करवाती है. CTET परीक्षा एक साल में दो बार करवाई जाती है.


सीटीईटी में मिनिमम पासिंग मार्क्स


सीटीईटी में जनरल वर्ग के लिए मिनिमम पासिंग मार्क्स 60% है जबकि आरक्षित वर्ग के लिए यह 55% रखा गया है. सीटीईटी की परीक्षा दो स्तरों पर कराई जाती है. पहला प्राईमरी स्तर और दूसरा उच्च प्राईमरी स्तर.


परीक्षा का प्रकार


सीटीईटी की परीक्षा 150 प्रश्नों की एक ऑब्जेक्टिव टाइप की परीक्षा होती है. जिसका पूर्णांक भी 150 अंकों का ही होता है. इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग की व्यवस्था नहीं है. इनमें दो पेपर होते हैं. पहला पेपर कक्षा 1 से 5 तक के स्टूडेंट्स को पढ़ाने के लिए होता है जबकि दूसरा पेपर कक्षा 6 से 8 तक के स्टूडेंट्स को पढ़ाने के लिए होता है.




 

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI