केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 के लिए जल्द ही अधिसूचना जारी की जा सकती है. इस परीक्षा का आयोजन साल में दो बार आयोजित किया जाता है. इस वर्ष परीक्षा जुलाई में और दिसंबर में आयोजित होगी. जुलाई में आयोजित होने वाली परीक्षा के सीबीएसई जल्द ही अधिसूचना जारी कर देगा.
ये परीक्षा केंद्र सरकार द्वारा अधिकृत स्कूलों में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक पढ़ाने के लिए उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित करती है. जुलाई में आयोजित होने जा रही इस परीक्षा के लिए उम्मीदवार अपनी तैयारी शुरू कर दें. परीक्षा के पैटर्न की बात करने तो इसे को दो हिस्सों में बांटा गया है, पेपर 1 व पेपर 2. उम्मीदवार, जो केवल कक्षा 1 से कक्षा 5 तक पढ़ाने के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें पेपर 1 में उपस्थित होना होगा, जबकि कक्षा 6 से कक्षा 8 तक पढ़ाने के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पेपर 2 के लिए बैठना होगा. अगर कोई कक्षा 1 से कक्षा 8 के लिए आवेदन भरना चाहता है, तो उसे दोनों पेपर देने होंगे.
प्रत्येक पेपर में 150 मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन होंगे. हर ठीक जवाब पर उम्मीदवार को एक अंक दिया जाएगा. जबकि गलत जवाब पर निगेटिव मार्किंग नहीं होगी. पेपर 1 और पेपर 2 प्रत्येक के लिए उम्मीदवारों को 2.5 घंटे का समय प्रदान किया जाएगा. पेपर 1 में पांच खंड होंगे. जिसमें बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, भाषा I, भाषा II, गणित, पर्यावरण अध्ययन शामिल हैं. वहीं, पेपर 2 में चार भाग होंगे. जिसमें बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, भाषा I, भाषा II, गणित और विज्ञान या सामाजिक अध्ययन शामिल होगा.
IBPS में बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी, आवेदन के लिए करना होगा ये काम
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI