CUCET 2020 परीक्षा का एग्जाम शेड्यूल हुआ रिलीज, इस वेबसाइट पर करें चेक
Central Universities Common Entrance Test 2020 का परीक्षा शेड्यूल जारी हो गया है, cucetexam.in पर करें चेक.
CUCET 2020 Exam Dates Released: सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीयूसीईटी) 2020 पीरक्षा का शेड्यूल घोषित कर दिया गया है. वे कैंडिडेट जो इस साल सीयूसीईटी परीक्षा 2020 दे रहे हों वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विस्तार से जानकारी पा सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का एड्रेस है cucetexam.in. ऑफिशियल नोटिस पर दी जानकारी के अनुसार सेंट्रल यूनिवर्सिटीज कॉमन एंट्रेंट टेस्ट इस बार 18, 19 और 20 सितंबर 2020 को आयोजित कराया जाएगा. इस बाबत वेबसाइट पर नोटिस देखा जा सकता है.
विभिन्न यूनिवर्सिटीज में मिलता है एडमिशन -
इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन नेशनल लेवल पर किया जाता है. सीयूसीईटी परीक्षा के माध्यम से छात्रों को देश की 14 सेंट्रल यूनिवर्सिटीज़ और 04 स्टेट यूनिवर्सिटीज़ के स्नातक, परास्नातक, एमफिल एवं पीएचडी कोर्सेस में एडमीशन दिया जाता है. सीयूसीईटी-2020 का आयोजन केंद्रीय विश्वविद्यालय राजस्थान द्वारा किया जा रहा है. पहले यह परीक्षा मई के महीने में आयोजित होनी थी फिर कई बार टलने के बाद अंततः सितंबर में आयोजित होगी. कुछ समय पहले ओडिशा सेंट्रल यूनिवर्सिटी भी इसमें शामिल हो गई है. वहां के कॉलेजेस में एडमिशन के लिए कैंडिडेट्स की स्क्रीनिंग इस परीक्षा के माध्यम से की जाएगी.
परीक्षा प्रारूप –
सीयूसीईटी परीक्षा 2020 के पैटर्न की अगर बात करें तो इस एंट्रेस एग्जाम में कुल 100 प्रश्न आएंगे. यूजी और पीजी दोनों में ही पार्ट ऐ में 25 प्रश्न लैंग्वेज, जनरल अवेयरनेस, मैथेमेटिकल एप्टीट्यूड और एनालिटिकल स्किल्स के होंगे. जबकि 75 प्रश्न उस विषय के होंगे जो कैंडिडेट का डोमेन है यानी उसके अपने चुने विषय से. अगर रिसर्च प्रोग्राम्स की बात करें तो इसमें भी 100 प्रश्न ही आएंगे. 50 प्रश्न सेक्शन ऐ और 50 प्रश्न सेक्शन बी से होंगे. जैसा कि जानकारी दी गई है परीक्षा में निगेटिव मार्किंग है इसलिए संभलकर उत्तर दें और जहां तक हो सके गेस वर्क से दूर रहें.
JEE Main, NEET 2020: NTA डायरेक्टर डॉ. विनीत जोशी ने कहा - एग्जाम सेंटर्स पर फॉलो होगा ODD-EVEN रूल NEET 2020: रिलीज होने के तीन घंटे के भीतर चार लाख एडमिट कार्ड हुए डाउनलोडEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI