इसके पहले लॉक डाउन -1 में आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 25 अप्रैल 2020 किया गया था. इसी के साथ यह भी बता दें कि सीयूसीईटी-2020 में ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 16 मार्च 2020 से की गयी थी. वहीँ नई परीक्षा तिथियों को लेकर अभी कोई जानकारी प्रदान नहीं की गयी है.
आपकी जानकारी को थोड़ा अपडेट करते हुए बता दें कि सीयूसीईटी नामक इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन नेशनल लेवल पर किया जाता है. सीयूसीईटी के इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से छात्रों को देश के 14 केन्द्रीय विश्वविद्यालयों एवं 04 राज्य स्तरीय विश्वविद्यालययों के स्नातक, परास्नातक, एमफिल एवं पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाता है. इस सीयूसीईटी-2020 का आयोजन केंद्रीय विश्वविद्यालय राजस्थान द्वारा किया जा रहा है.
सीयूसीईटी (CUCET)-2020 का परीक्षा पैटर्न:
सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की परीक्षा का क्वेश्चन पेपर इंग्लिश माध्यम में ही दिया जाएगा. इस परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होती है. इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग की भी व्यवस्था की गयी है. अभ्यर्थी को प्रत्येक सही उत्तर पर 01 अंक प्रदान किया जाएगा जबकि प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक काट लिए जाएँगे. सीयूसीईटी का क्वेश्चन पेपर दो भागों (A & B) में विभाजित होता है जिसमें 100 मल्टीप्ल चॉइस क्वेश्चन्स पूछे जाते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI