नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अंडरग्रेजुएट / इंटीग्रेटेड और पोस्टग्रेजुएट (PG) प्रोग्राम के टेस्ट पेपर के शेड्यूल में बदलाव किया है. नए शेड्यूल के मुताबिक, सेंट्रल यूनिवर्सिटी में अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट अब 23 सितंबर को आयोजित किया जाएगा. रजिस्टर्ड उम्मीदवार nta.ac.in पर जाकर शेड्यूल चेक कर सकते हैं.


पीजी एडमिशन एंट्रेंस टेस्ट 15 सितंबर को होगा


23 सितंबर को होने वाला पोस्ट ग्रेजुएशन एडमिशन एंट्रेंस टेस्ट प्रीपोंड कर दिया गया है और अब ये 15 सितंबर को आयोजित किया जाएगा. PGQP 02, 05, 11, 28, 29, 38, 45, 46, 47, 48, 49 अब 15 सितंबर को सुबह के सेशन में और पीजीक्यूपी 03, 14, 17, 20, 24, 27, 32, 33, 35 उसी दिन दोपहर के सेशन में आयोजित किया जाएगा.


CU-CET 2021 इन तारीखों पर होगा आयोजित


सेंट्रल यूनिवर्सिटी  कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CU-CET) 2021 एकेडमिक ईयर 2021-22 के लिए पूरे देश में 15, 16, 23 और 24 सितंबर 2021 को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड के माध्यम से आयोजित किया जाएगा.


उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर सेलेबस चेक कर सकते हैं


अंडरग्रेजुएट /इंटीग्रेटेड (UI) और पोस्टग्रेजुएट (PG) कार्यक्रमों की परीक्षा के लिए सिलेबस आधिकारिक वेबसाइट cucet.nta.nic.in पर उपलब्ध है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर प्रोग्राम्स, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, प्रोग्राम स्ट्रक्चर की डिटेल्स पढ़ सकते हैं. जो उम्मीदवार क्वालीफाइंग डिग्री/प्रमाण पत्र की फाइनल परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, वे भी आवेदन करने के लिए एलिजिबल हैं.


ये भी पढ़ें


ICAR AIEEA Exam 2021: AIEEA पीजी एडमिट कार्ड 2021 जारी, ऐसे करें डाउनलोड


APSSB CGLE Result 2021: कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2021 का फाइनल परिणाम जारी, इन स्टेप्स से करें चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI