CUCET 2020 Result To Be Declared Tomorrow: सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान, संभवतः कल यानी 17 अक्टूबर 2020 को सेंट्रल यूनिवर्सिटीज कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट घोषित करेगी. वे कैंडिडेट्स जो इस साल की सीयूसीईटी परीक्षा में बैठे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता है – cucetexam.in.
इस साल का सीयूसीईटी एंट्रेंस टेस्ट 2020, 18 सितंबर से 20 सितंबर 2020 के मध्य दो शिफ्ट्स में आयोजित हुआ था. इस परीक्षा की प्रोविजनल और फाइनल आंसर की पहले ही रिलीज हो चुकी है.
ऐसे चेक करें रिजल्ट्स –
- रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी cucetexam.in पर जाएं.
- यहां होमपेज पर रिजल्ट लिंक दिया होगा, उस पर क्लिक करें.
- इस लिंक पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा, जहां आपको अपने लॉगइन क्रेडेंशियल्स डालने होंगे.
- क्रेडेंशियल्स डालें और सबमिट का बटन दबा दें.
- इतना करते ही आपका सीयूसीईटी रिजल्ट 2020 कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से इसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो एक प्रिंट निकालकर भी अपने पास रख सकते हैं.
परीक्षा संबंधित अन्य जानकारियां –
कल रिजल्ट के साथ ही यूनिवर्सिटी, कट-ऑफ भी रिलीज करेगी. वे कैंडिडेट्स जो मिनिमम कट-ऑफ ले आएंगे, उन्हें काउंसलिंग प्रॉसेस के लिए जाना होगा. इसके माध्यम से उन्हें यूजी, पीजी और पीएचडी कोर्सेस में एडमिशन मिलेगा. ये एडमिशन उन सब संस्थानों या यूनिवर्सिटीज में मिलेगा जो सीयूसीईटी परीक्षा में पार्टिसिपेंट बनी थी.
काउंसलिंग शेड्यूल के बारे में भी यूनिवर्सिटी जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी देगी. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि वे समय-समय पर सीयूसीईटी परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें ताकि कोई भी जरूरी जानकारी उनसे न छूटे.
कल रिजल्ट के साथ स्कोरकार्ड भी रिलीज होंगे, जिन्हें कैंडिडेट रिजल्ट के साथ ही डाउनलोड कर सकते हैं.
NEET 2020 Answer Key: नीट 2020 यूजी परीक्षा की फाइनल आंसर की रिलीज, यहां से करें डाउनलोड
IAS Success Story: IIT ग्रेजुएट लविश ने पहली बार में पास की UPSC परीक्षा और बन गए IAS, कैसे? जानें यहां
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI