CUET 2022 Exam Postponed: भारी बारिश के चलते केरल में CUET UG परीक्षा स्थगित, एनटीए जल्द करेगा नई तारीखों का ऐलान
CUET 2022: एनटीए ने केरल में भारी बारिश के चलते सीयूईटी यूजी (CUET UG) परीक्षा को स्थगित कर दिया है. एनटीए द्वारा जल्द ही सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए नई तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा.
CUET UG 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आज देश भर में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) का आयोजन किया जा रहा है. लेकिन एनटीए ने केरल (Kerala) राज्य में इस परीक्षा को स्थगित कर दिया है. एजेंसी द्वारा कहा गया है कि इन उम्मीदवारों के लिए नई परीक्षा तारीखों की की घोषणा बाद में की जाएगी.
समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचना संभव नहीं
दरअसल, केरल सहित देश के अन्य राज्यों में राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2022) की चरण 2 परीक्षा का आयोजन किया जाना था. लेकिन केरल में हो रही भारी बारिश के चलते एजेंसी ने परीक्षा स्थगित कर दी है. हालांकि देश के अन्य हिस्सों में प्रवेश परीक्षा आज से शुरू हो गई है. आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में केरल के कई जिलों में भारी बारिश (Heavy Rainfall) हो रही है. जिसके चलते परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार का तय समय पर निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना संभव नहीं हो सकता था. इसके मद्देनजर एनटीए ने परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया है.
आधिकारिक साइट पर रखें नजर
एनटीए ने चार अगस्त ही नहीं बल्कि 05 और 06 अगस्त 2022 को होने वाली परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया है. CUET UG का दूसरा चरण 4, 5 और 6 अगस्त को होना है. इस परीक्षा के लिए लगभग 6.8 लाख छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण किया है. एनटीए द्वारा जल्द ही नई तारीखें घोषित किए जाने की उम्मीद है. ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in और nta.ac.in पर नजर बनाकर रखें.
SSC Answer Key: एसएससी ने जारी की एमटीएस और हवलदार भर्ती परीक्षा की Answer Key, यहां करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI