CUET 2023: जल्द जारी हो सकता है परीक्षा का शेड्यूल, यहां पढ़िए क्या है ताजा अपडेट
CUET 2023 Exam Date: सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2023 का शेड्यूल जल्द जारी होगा. छात्र जल्द ही जान पाएंगे कि इस साल की परीक्षा कब आयोजित की जाएगी.
CUET 2023 Schedule Soon: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए (NTA) जल्द ही सीयूईटी 2023 (CUET 2023) परीक्षा का शेड्यूल जारी करेगी. वे कैंडिडेट्स जो इस साल की सीयूईटी परीक्षा देने वाले हैं, वे जल्द ही जान पाएंगे कि एग्जाम कब आयोजित होगा. लेटेस्ट अपडेट के लिए सीयूईटी की वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहें. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है - cuetsamarth.edu.in पिछले साल से सीयूईटी परीक्षा शुरू हुई है. इसके माध्यम से विभिन्न यूजी कोर्स में कैंडिडेट्स को एडमिशन मिलता है.
12वीं पास करते हैं अप्लाई
देश की विभिन्न सेंट्रल यूनिवर्सिटी में अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए 12वीं पास कैंडिडेट्स आवेदन करते हैं. वे जिस विषय में एडमिशन लेना चाहते हैं, ये इस बात पर निर्भर करता है कि उनके पास बारहवीं में कौन से विषय हैं. इसी आधार पर प्रवेश के लिए फॉर्म भरा जा सकता है.
बहुत सी सेंट्रल यूनिवर्सिटी जिनमें दिल्ली यूनिवर्सिटी भी शामिल है सीयूईटी स्कोर के माध्यम से कैंडिडेट्स को अपने यहां एडमिशन देती हैं.
ऑनलाइन मोड में होता है आयोजित
सीयूईटी परीक्षा पिछले साल 13 भाषाओं में आयोजित करायी गई थी और ये एक ऑनलाइन एग्जाम है. इसका आयोजन सीबीटी मोड में यानी कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम के रूप में होता है. इस परीक्षा का सिलेबस पिछली साल की ही तरह क्लास 12वीं के विषयों पर आधारित है. कैंडिडेट्स सीयूईटी सिलेबस चेक कर सकते हैं और उसी के हिसाब से तैयारी कर सकते हैं.
सीयूईटी 2023 सिलेबस
इस साल के सीयूईटी 2023 एग्जाम के सिलेबस की पीडीएफ अभी तक जारी नहीं हुई है. हालांकि ऐसी उम्मीद है कि सिलेबस पिछली साल से अलग नहीं होगा. इसमें मुख्य रूप से दो सेक्शन होंगे. एक जनरल और दूसरा विषय से संबंधित. जनरल सेक्शन में कैंडिडेट्स को जनरल नॉलेज, करेंट अफेयर्स, जनरल मेंटल एबिलिटी, न्यूमेरिकल एबिलिटी, क्वांटिटेटिव रीजनिंग और एनालिटिकल एंडर लॉजिकल रीजनिंग आदि से संबंधित सवालों के जवाब देने होंगे.
मल्टीपल च्वॉइस प्रश्न आएंगे
वहीं सब्जेक्ट पर आधारित सेक्शन में जो विषय कैंडिडेट्स चुनेंगे उनके सवाल आएंगे. जैसे केमिस्ट्री, फिजिक्स, मैथ्स, एकाउंटेंसी, इकोनॉमिक्स और दूसरे विषय. सीयूईटी 2023 परीक्षा मल्टीपल च्वॉइस बेस्ड क्वैश्चंस पर आधारित होगी और हर सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: राजस्थान की इन भर्तियों के लिए फिजिकल टेस्ट का नया शेड्यूल घोषित
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI