CUET UG Registration 2023 To Begin Soon: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2023 के लिए जल्द ही रजिस्ट्रेशन शुरू किए जाएंगे. बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स को सीयूईटी यूजी 2023 की तारीखें घोषित होने का इंतजार है. इस बार में यूनिवर्सिटी ग्रैंट्स कमीशन यानी यूजीसी के चेयरमैन जगदीश कुमार का कहना है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए जल्द ही सीयूईटी यूजी की परीक्षा तारीखें जारी करेगी. जो छात्र साल 2023 का कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट देना चाहते हों, वे रिलीज होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट से शेड्यूल चेक कर सकते हैं.
इस वेबसाइट से पाएं जानकारी
जारी होने के बाद शेड्यूल देखने के लिए कैंडिडेट्स को सीयूईटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – cuet.samarth.ac.in. यहीं से आवेदन भी होंगे और यहीं से कैंडिडेट्स को आगे की जानकारी भी मिलेगी कि परीक्षा को लेकर ताजा अपडेट क्या है.
क्या कहना है यूजीसी चेयरमैन का
इस बारे में यूजीसी के अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने ट्विटर एकाउंट के माध्यम से कहा कि, ‘केंद्रीय विश्वविद्यालयों और अन्य भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों में स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट [सीयूईटी (यूजी) - 2023] की पंजीकरण और आवेदन प्रक्रिया की घोषणा कुछ दिनों में की जाएगी.’
पहले जारी हुआ था ये नोटिस
इससे पहले यूजीसी द्वारा रिलीज एक नोटिस में कहा गया था कि सीयूईटी यूजी 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन फरवरी 2023 महीने के पहले हफ्ते से शुरू होंगे लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. किसी वजह से तारीख आगे बढ़ानी पड़ी.
इन तारीखों पर होगी परीक्षा
बता दें कि सीयूईटी यूजी परीक्षा का आयोजन 21 से 31 मई 2023 के बीच होगा. परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. एग्जाम देशभर के 1000 टेस्ट सेंटर्स में आयोजित किया जाएगा जिसमें से 450 से 500 सेंटर्स पर रोज परीक्षा आयोजित होगी. परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की ताजा जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं. यहां से आपको सही सूचनाएं और लेटेस्ट अपडेट दोनों ही पता चलेंगे.
यह भी पढ़ें: LIC ADO भर्ती परीक्षा की तारीख में हुआ बदलाव, पढ़ें अपडेट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI