CUET 2023: कम अंक वाले भी पा सकेंगे टॉप कॉलेज में एडमिशन, सीयूईटी से खुले रहेंगे रास्ते
इस साल की सीयूईटी परीक्षा में बड़ी संख्या में यूनिवर्सिटीज के भाग लेने की संभावना है. इससे जो छात्र बोर्ड में अच्छा स्कोर नहीं भी कर पाते हैं, वे भी टॉप कॉलेज में एडमिशन पा सकते हैं.
![CUET 2023: कम अंक वाले भी पा सकेंगे टॉप कॉलेज में एडमिशन, सीयूईटी से खुले रहेंगे रास्ते CUET 2023 will help even low scorers in board to get admission in top colleges CUET 2023: कम अंक वाले भी पा सकेंगे टॉप कॉलेज में एडमिशन, सीयूईटी से खुले रहेंगे रास्ते](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/25/7e071b1cc9b054d3fa758636153237d61677338977774617_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जल्द ही खत्म हो जाएगी. वे कैंडिडेट्स जो अभी तक आवेदन न कर पाए हों, वे जल्द से जल्द अप्लाई कर दें. सीयूईटी के लिए पंजीकरण 21 मई से शुरू हुए थे. इस बारे में यूजीसी चेयरमैन जगदीश कुमार का कहना है कि परीक्षा पैटर्न पिछले साल जैसा ही होगा. साथ ही इस बार ये प्रयास भी किए जा रहे हैं कि परीक्षा पहले की तुलना में ज्यादा अच्छे से आयोजित की जा सके.
कैसा होगा पेपर पैटर्न
न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक इस बारे में यूजीसी चेयरमैन जगदीश कुमार का कहना है कि इस साल परीक्षा पैटर्न सेम होगा. ये एक ऑनलाइन मल्टी-च्वॉइस बेस्ड एग्जामिनेशन होगा. इसमें दो सेक्शन होंगे 1A और 1B. सेक्शन 1A में 13 भाषाएं होंगी. स्टूडेंट्स इनमें से किसी भी भाषा को चुनकर उसमें परीक्षा दे सकते हैं. सेक्शन 1B में 20 भाषाएं होंगी. इसमें इंडियन के साथ ही फॉरेन लैंग्वेजेस भी होंगी. जैसे जर्मन, फ्रेंच, जर्मन और चाइनीज. स्टूडेंट्स यहां से भी पेपर पिक कर सकते हैं.
इसके बाद सेक्शन 2 होगा जिसमें 27 डोमेन सब्जेक्ट्स होंगे जैसे एकाउंटिंग, जुलॉजी आदि. इसमें सभी प्रकार के विषय होंगे. इसके बाद सेक्शन 3 जनरल टेस्ट होगा जिसे जो छात्र देना चाहे दे सकता है.
इस बार सीयूईटी में किए गए हैं ये बदलाव
पिछली बार सीयूईटी में 9 विषयों में से चुनना था जबकि इस बार 10 विषयों में से चुनना है. इस बार यूजीसी का पूरा प्रयास है कि स्टूडेंट्स को उनके पहले एग्जामिनेशन सेंटर ही दिए जाएं. इसके साथ ही यूजीसी ने 25 हेल्प सेंटर्स भी पूरे देश में खोले हैं. यहां जाकर छात्र ऑनलाइन अप्लाई करने में मदद ले सकते हैं.
इस बार समय से शुरू होगा सेशन
यूजीसी चेयरपर्सन ने ये भी कहा कि इस बार पूरी कोशिश की जा रही है कि सेशन समय से शुरू हो यानी अगस्त महीने के पहले हफ्ते से. पिछली बार तकनीकी खराबी की वजह से सेशन लेट हो गया था. हालांकि इस बार समय से सीयूईटी की तारीख जारी कर दी गई थी ताकि छात्रों को तैयारी का पूरा मौका मिले. इस साल 21 से 31 मई के बीच परीक्षाएं होंगी, रिजल्ट जून में रिलीज होगा, एडमिशन प्रॉसेस जुलाई में शुरू होगा और नया एकेडमिक सेशन 1 अगस्त से शुरू हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: BECIL ने कई पद पर निकाली भर्ती, देखें डिटेल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)