CUET UG  Answer Key 2022: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट की प्रोविजनल आंसर की जल्द ही जारी कर दी जाएंगी. आंसर की जारी होने के बाद उम्मीदवार इसे आधिकारिक साइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर चेक कर सकेंगे. उम्मीदवार इस परीक्षा की आंसर की आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके डाउनलोड कर सकेंगे.  


कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी में करीब 15 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे. यह प्रवेश परीक्षा जुलाई-अगस्त 2022 में आयोजित की गई थी. आंसर की के साथ उम्मीदवारों की प्रतिक्रियाएं भी प्रदर्शित की जाएंगी. उसके बाद ही परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी की जाएगी. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो परीक्षा की आंसर की आज शाम तक जारी की सकती है.


CUET UG  Answer Key 2022: कब हुई थी परीक्षा


CUET UG का आयोजन 6 चरणों में किया गया था. पहला चरण 15, 16, 19 और 20 जुलाई, दूसरा चरण 4, 5 और 6 अगस्त, तीसरा चरण 7, 8 और 10 अगस्त को आयोजित किया गया था. चौथा चरण 17, 18 अगस्त को आयोजित किया गया था और पांचवां चरण 21, 22 और 23 अगस्त को और छठा चरण 24, 25, 26 और 30 अगस्त को आयोजित किया गया था. 


CUET UG  Answer Key 2022: इस तरह चेक कर सकेंगे Answer Key



  • आंसर की चेक करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाना होगा.

  • इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर उपलब्ध CUET UG 2022 उत्तर कुंजी लिंक को खोलें.

  • फिर उम्मीदवार लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें.

  • अब उम्मीदवार आंसर की और रिकॉर्ड की गई प्रतिक्रियाएं देखें.


ये भी पढ़ें-


​UP लेखपाल मेन एग्जाम की फाइनल आंसर-की जारी, यहां करें चेक


​BPSC Prelims 2022 Exam: BPSC ने जारी की 67 वीं प्रारंभिक परीक्षा की नई तारीख, अब इस दिन होगी परीक्षा


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI