डीयू, जामिया, जेएनयू में दाखिले के लिए कल से करें आवेदन, सीयूईटी एग्जाम पैटर्न डिटेल्स यहां जानें
देश की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज में शुमार डीयू , जामिया, जेएनयू सहित अन्य सेंट्रल यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए कल यानी 2 अप्रैल से छात्रों को सीयूईटी परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है
देश की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज में शुमार डीयू , जामिया, जेएनयू सहित अन्य सेंट्रल यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए कल यानी 2 अप्रैल से छात्रों को कॉमन यूनिवर्सिटीज एंट्रेंस टेस्ट ,सीयूईटी परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है. अब सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में दाखिले के लिए एक ही टेस्ट देना होगा. इस टेस्ट का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा किया जाएगा. इस परीक्षा के लिए आवेदन 02 अप्रैल से शुरू होंगे और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल 2022 है. छात्र cuet.samarth.ac.in पर जाकर आवेदन पत्र देख सकते हैं. वहीं बता दें कि जो भी स्टूडेंट्स यूजी प्रोगाम में प्रवेश लेना चाहते हैं, उन्हें अब दूसरा मौका नहीं मिलेगा वे इस फॉर्म को भर कर सबमिट कर दें.
बता दें कि पहले 12वीं में कम अंक आने के कारण छात्र अपना दाखिला मनचाही यूनिवर्सिटी में नहीं ले पाते थे. लेकिन अब छात्र कॉमन यूनिवर्सिटीज एंट्रेंस टेस्ट निकालने के बाद प्राप्त अंकों के बाद वह किसी भी यूनिवर्सिटीज में एडमिशन ले सकते हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) यह परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित कराएग. यह परीक्षा छात्रों को देश भर में सेंट्रल यूनिवर्सिटी के यूजी प्रोगाम में एडमिशन लेने के लिए एक एग्जाम होगा.
जानें कौन कर सकता है आवेदन
CUET 2022 के लिए छात्रों को को किसी मान्यता प्राप्त राज्य या नेशनल स्कूल बोर्ड से न्यूनतम 50% कुल अंकों के साथ कक्षा 12 की परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी.
जानें परीक्षा डिटेल्स
CUET 2022 के लिए जारी लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, प्रवेश परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली में एक लैंग्वेज टेस्ट, दो विषय-विशिष्ट प्रश्नपत्र और एक जनरल टेस्ट होगा. वहीं सेकेंड शिफ्ट में चार डोमेन-विशिष्ट विषय और विकल्प भाषा विषय शामिल हैं.
परीक्षा में कुल चार सेक्शन होंगे, जिनका डिटेल इस प्रकार है
- सेक्शन IA – इसमें 13 भाषाएं होंगी जिसमें से आप किसी भी एक का चयन कर सकते हैं. कुल 50 प्रश्न होंगे, जिनमें से 40 आपको करने होंगे.
- सेक्शन IB – इसमें 19 भाषाएं होंगी और एक का चयन आपको करना होगा. इसके प्रश्न सेक्शन ए जैसे ही होंगे.
- सेक्शन II – इसमें डोमेन स्पेसफिक 27 विषय होंगे जिसमें से कैंडिडेट जिस यूनिवर्सिटी या जिन यूनिवर्सिटीज में एडमिशन लेना चाहता है, वहां के हिसाब से 6 डोमेन चुन सकता है. प्रश्न एनसीईआरटी के 12वीं के सिलेबस से आएंगे और एमसीक्यू टाइप होंगे.
- सेक्शन III जनरल टेस्ट – जिन यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए जनलर टेस्ट होता है वहां इसे इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें कुल 75 एमसीक्यू सवाल होंगे जिनमें से 60 का उत्तर देना होगा. सवाल जनरल नॉलेज, करेंट अफेयर, न्यूमेरिकल एबिलिटी आदि से होंगे.
प्रसार भारती ने बढ़ाई इन पदों पर आवेदन करने के लिए सीमा, ये है जरूरी योग्यता
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI