CUET 2022 Mock Test: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए मॉक टेस्ट क्वेश्चन पेपर जारी, यहां करें चेक
CUET 2022 Mock Test: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी 554 शहरों और विदेशों में 13 शहरों में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट CUET (UG) 2022 आयोजित करेगी.

CUET 2022 Mock Test: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2022 (CUET 2022) के लिए मॉक टेस्ट क्वेश्चन पेपर्स आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज कर दिए गए हैं. इस साल की सीयूईटी परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स इन मॉक प्रैक्टिस क्वेश्चन पेपर से CUET परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार और पैटर्न का अंदाजा लगा सकते हैं. वह मॉक टेस्ट पेपर से अभ्यास कर सकते हैं. उन्हें यह भी पता चल सकता है सीबीटी (CBT) टेस्ट मोड परीक्षा कैसे दी जाती है. कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट एक नेशनल लेवल एंट्रेंस एग्जाम है जिसके माध्यम से इंडिया की बहुत सी सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन (Central University UG Admissions) मिलेगा.
जानें मॉक टेस्ट कैसे दे सकते हैं.
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं cuet.samart.ac.in
- CUET UG 2022 मॉक टेस्ट नोटिफिकेशन पर क्लिक करें.
- वहां मॉक टेस्ट का लिंक एक्टिव दिखेगा जिसपर आपको क्लिक करना है.
- एक नया वेबपेज खुलेगा.
- परीक्षा का नाम, विषय और अन्य कई पूछे गए जानकारियों के विवरण को दर्ज करना होगा.
- उसके बाद मॉक टेस्ट शुरू कर सकते हैं.
जानें कब होगी परीक्षा
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी 554 शहरों और विदेशों में 13 शहरों में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट CUET (UG) 2022 आयोजित करेगी. 86 विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए 9.5 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है, जिनमें से 43 केंद्रीय विश्वविद्यालय हैं, 13 राज्य विश्वविद्यालय हैं और 12 डीम्ड हैं. 15 जुलाई, 16, 19, 20 और 4 अगस्त, 5, 6, 7, 8 और 10 अगस्त को CBT मोड में परीक्षा आयोजित किया जाएगा.
IBPS RRB Recruitment: आठ हजार से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी, आवेदन की अंतिम तारीख नजदीक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

