CUET 2023 Subject Selection: दिल्ली यूनिवर्सिटी साथ ही देश की दूसरी सेंट्रल और स्टेट यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी सीयूईटी 2023 देना होगा. इस एग्जाम के लिए अप्लाई करने से पहले इससे संबंधित योग्यता और अन्य जरूरी नियमों के बारे में अवश्य पता कर लें. मोटे तौर पर छात्र इस बात को समझ लें कि सीयूईटी के लिए उन्हीं विषयों को चुनें जो उन्होंने बारहवीं में लिए हों. हालांकि इस बार की सहूलियत ये है कि पिछले साल से अलग इस बार दस विषयों तक का चुनाव किया जा सकता है. पिछली साल छात्र अधिकतम 6 विषय परीक्षा देने के लिए चुन सकते थे, जबकि इस साल अधिकतम 10 विषय तक चुने जा सकते हैं.


तीन पार्ट हैं परीक्षा के


ये भी जान लें कि सीयूईटी के तहत होने वाली जनरल नॉलेज की परीक्षा कई कोर्स में एडमिशन लेने के लिए जरूरी है. सीयूईटी 2023 के तीन भाग हैं, इसके पहले भाग को दो खंडों में बांटा गया है. पहले भाग में 13 और दूसरे भाग में 20 भाषाएं शामिल हैं. डीयू में एडमिशन लेने के लिए जरूरी है कि छात्र 33 भाषाओं में से कम से कम किसी एक भाषा के पेपर में जरूर शामिल हों.


कैसा होगा दूसरा पार्ट


प्रवेश परीक्षा के दूसरे खंड में 27 डोमेन स्पेसफिक विषय यानी वो विषय जो छात्र ने बारहवीं में पढ़े हैं, शामिल हैं. तीसरा भाग सामान्य ज्ञान का है. डीयू के ज्यादातर प्रोग्राम में एडमिशन के लिए कैंडिडेट को दूसरे खंड में से कम से कम तीन विषयों को चुनना होगा.


दूसरे खंड को दो पार्ट में बांटा गया है और दो सूचियां बनी हैं, बी 1 और बी 2. इनमें से कैंडिडेट बहुत की सावधानी से चुनाव करें कहीं एक ही विषय को दो बार न चुन लें. बाकी परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं, जिसका पता ये है – cuet.samarth.ac.in.


यह भी पढ़ें: SSC MTS के 12,000 से अधिक पद पर आवेदन करने की लास्ट डेट कल 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI