भारत की शिक्षा प्रणाली को अधिक बेहतर करने के लिए निरंतर बदलाव किए जा रहे हैं. इसे बेहतर बनाने के लिए पहले नई शिक्षा नीति 2020 लागू की गई. जिसके बाद अब यूजीसी द्वारा सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्‍ट यानी सीयूईटी परीक्षा को अनिवार्य कर दिया है. अब छात्रों किसी भी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने से पहले इस परीक्षा को क्लियर करना होगा.


सीयूईटी परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ही कराएगी. सीयूईटी के लिए पंजीकरण एनटीए की आधिकारिक साइट nta.ac.in की  साहयता से कर सकते हैं. इस परीक्षा का आयोजन जुलाई में किया जाएगा. अप्रैल के पहले हफ्ते से ही परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. ये प्रवेश परीक्षा दो पाली में होगी. पहली पाली में छात्र-छात्राओं को एक भाषा, दो डोमेन-स्पेसिफिक पेपर और सामान्य रीक्षा देनी होगा. दूसरी पाली में उन्हें शेष 4 डोमेन- स्पेसिफिक सब्जेक्ट और फ्रेंच, अरबी आदि में से किसी एक वैकल्पिक भाषा की परीक्षा देनी होगी. परीक्षा में मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन पूछे जाएंगे. स्किल असेसमेंट टेस्ट परीक्षा का आयोजन होगा. जिसमें कम्युनिकेशन स्किल व लॉजिकल रीजनिंग से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाएंगे.


इन भाषाओं में होगा परीक्षा का आयोजन
यूजीसी के नए नियम के मुताबिक अब कोई भी सेंट्रल यूनिवर्सिटी बोर्ड परीक्षा के नतीजों के आधार पर छात्रों को एडमिशन नहीं देगी. छात्रों को इस परीक्षा के स्कोर के अनुसार दाखिला मिलेगा. लेकिन कोई यूनिवर्सिटी चाहे तो अपने अनुसार कम से कम अंक का क्राइटेरिया सेट कर सकती हैं. सीयूईटी परीक्षा का आयोजन 13 भाषाओं- हिंदी, अंग्रेजी, मराठी, मलयालम, उर्दू, गुजराती, तमिल, तेलुगु, कन्‍नड़, असामी, बंगाली, पंजाबी और उड़िया में होगा.


​​सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में CUET पैटर्न पर होंगे दाखिले, 12वीं का रिजल्ट नहीं होगा एडमिशन का आधार


​​गेट 2022 परीक्षा के स्कोर कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI