CUET UG 4th Phase 2022: तकनीकी खराबी के कारण 13 सेंटरों पर 8600 हजार छात्रों की परीक्षा स्थगित, जानें अब कब होगी परीक्षा
CUET UG 4th Phase 2022 : सीयूईटी चौथे फेज का परीक्षा आज से शुरू था लेकिन चौथे फेज में 13 सेंटरों पर 8600 हजार छात्र परीक्षा नहीं दे पाएं. अब उनकी परीक्षा 30 अगस्त को स्थगित कर दी गई है.
CUET UG 4th Phase 2022 : सीयूईटी चौथे फेज का परीक्षा आज से शुरू था लेकिन चौथे फेज में 13 सेंटरों पर 8600 हजार छात्र परीक्षा नहीं दे पाएं. अब उनकी परीक्षा 30 अगस्त ली जाएगी. चौथे फेज की परीक्षा 17 अगस्त से 20 अगस्त 2022 तक आयोजित की जानी है. इस परीक्षा में 3.72 लाख परीक्षार्थी शामिल होने वाले है.. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) का सर्वर स्लो या फिर तकनीकी खराबी होने के कारण परीक्षा कैंसिल हो रही है. जिसको लेकर छात्र और उनके अभिभावक काफी परेशान है.
वहीं परीक्षा केंद्रों पर तकनीकी समस्याओं के कारण दूसरे चरण और चौथे चरण की परीक्षा जो अभ्यर्थी नहीं दे पाएं है. उसके लिए सीयूईटी 6वें चरण की परीक्षा 24, 25,26 और 30 अगस्त 2022 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा संबंधी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी परीक्षा शेड्यूल को चेक कर सकते हैं. 6वें चरण की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 20 अगस्त 2022 को जारी किया जाएगा. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है.
फेज 5 परीक्षा जानें कब
वहीं, फेज III की परीक्षा 7, 8 और 10 अगस्त को आयोजित होने वाली थी अब 5वें चरण की परीक्षा 21 अगस्त 2022 से शुरू होकर 23 अगस्त 2022 तक चलेंगी. इस परीक्षा में 2 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से जुड़ी नई अपडेट के लिए एनटीए की वेबसाइट www.nta.ac.in को चेक करते रहें.
जानें कैसे चेक करें स्कोरकार्ड
- सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए CUET UG 2022 Result के लिंक पर क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन नंबर आदि मांगी गई जानकारी को दर्ज कर सबमिट करें.
- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.
NIT Recruitment 2022: सरकारी नौकरी का गोल्डन चांस, NIT कालीकट में निकली 147 पदों पर भर्ती
EPFO Recruitment 2022: असिस्टेंट डायरेक्टर के पदों पर भर्ती करेगा EPFO, इस दिन तक करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI