CUET PG 2022 Exam Date: एनटीए ने जारी किया सीयूईटी पीजी परीक्षा का शेड्यूल, यहां देखें डिटेल्स
CUET PG 2022: एनटीए ने सीयूईटी पीजी परीक्षा (CUET PG Exam) का शेड्यूल जारी कर दिया है. इसके अलावा सीयूईटी परीक्षा फेज 2 के एडमिट कार्ड भी एनटीए ने जारी कर दिए हैं.
![CUET PG 2022 Exam Date: एनटीए ने जारी किया सीयूईटी पीजी परीक्षा का शेड्यूल, यहां देखें डिटेल्स CUET PG 2022 Entrance Exam Date Announced Held on 17 Sep To 9-11 September Check Schedule ann CUET PG 2022 Exam Date: एनटीए ने जारी किया सीयूईटी पीजी परीक्षा का शेड्यूल, यहां देखें डिटेल्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/19/5d1ff960a9209a7b37255a1feecde5c2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CUET PG 2022 Date: एनटीए ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पीजी (2022- 23) के लिए परीक्षा तारीख घोषित कर दी है. यह परीक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 9, 10 और 11 सितंबर 2022 को आयोजित होगी. CUET पीजी के द्वारा कुल 66 केंद्रीय और अन्य यूनिवर्सिटी में दाखिले होंगे. इस परीक्षा के लिए 3.57 लाख स्टूडेंट ने आवेदन किया है. परीक्षा का आयोजन देश के 500 शहरों और देश के बाहर 13 शहरों में आयोजित कराई जाएगी. परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख की जल्द ही घोषणा कर दी जाएगी. इस परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर बेस्ड किया जाएगा.पीजी कोर्स के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा का शेड्यूल, टेस्ट पेपर कोड, शिफ्ट और टाइम जल्द जारी कर दिया जाएगा.
फेज 2 यूजी परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी
इसके अलावा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) यूजी के फेज 2 के लिए एनटीए ने एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. एनटीए द्वारा दूसरे फेज की परीक्षा 4, 5 और 6 अगस्त को आयोजित कराई जाएगी. जिन छात्र-छात्राओं ने इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया था, वह आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. कबकी एनटीए ने इनफार्मेशन स्लिप पहले ही जारी कर दी थी. जिसमें विषयों, भाषा, माध्यम और परीक्षा केंद्र आदि से जुड़ी जानकारी दी गई थी.
CUET UG Admit Card 2022: ऐसे करें डाउनलोड
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं.
- स्टेप 2: अब उम्मीदवार होम पेज पर एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: इसके बाद उम्मीदवार अपनी आवेदन संख्या और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें.
- स्टेप 4: अब उम्मीदवार का CUET एडमिट कार्ड सामने आ जाएगा.
- स्टेप 5: फिर उम्मीदवार एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें.
- स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार भविष्य के उपयोग के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें.
Government Jobs 2022: यहां निकली 461 पदों पर वैकेंसी, जानें कौन कर सकता है आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)