CUET PG 2023: इन स्टूडेंट्स के लिए जारी हुआ जरूरी नोटिस, आपने पढ़ा क्या?
CUET PG 2023 Important Notice: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीयूईटी पीजी के स्टूडेंट्स के लिए जरूरी नोटिस जारी किया है. क्या लिखा है इस नोटिस में ये जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
![CUET PG 2023: इन स्टूडेंट्स के लिए जारी हुआ जरूरी नोटिस, आपने पढ़ा क्या? CUET PG 2023 Exam Important Notice Released For These Students Check Here CUET PG 2023: इन स्टूडेंट्स के लिए जारी हुआ जरूरी नोटिस, आपने पढ़ा क्या?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/16/fdd9af1c0f6803664aac52dd4d1ac9861686886044528140_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CUET PG 2023 Important Notice Released: एनटीए ने सीयूईटी पीजी के स्टूडेंट्स के लिए जरूरी नोटिस जारी किया है. ये नोटिस उन कैंडिडेट्स के लिए है जो अभी तक आयोजित होने वाली सीयूईटी पीजी के सभी स्लॉट में से किसी में भी परीक्षा नहीं दे पाए हैं. वे कैंडिडेट्स जो ये नोटिस देखना चाहते हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – cuet.nta.nic.in. नोटिस देखने के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे भी दिया हुआ है.
क्या लिखा है नोटिस में
इस बाबत जारी नोटिस में जानकारी दी गई है कि वे कैंडिडेट्स जो अभी तक हुई परीक्षा का हिस्सा नहीं बन पाए हैं, उनके लिए एग्जाम का आयोजन अलग से किया जाएगा. इस बार की परीक्षा में अब तक करीब 44079 कैंडिडेट्स शामिल नहीं हो सकते हैं. 5 जून से 17 जून 2023 के बीच हुई परीक्षा में इन कैंडिडेट्स का एग्जाम नहीं हुआ.
अब इनके लिए फिर से परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इस बार तारीखें तय हुई हैं 21 से 23 जून 2023. इनमें बफर डेट हैं 24 और 25 जून 2023. इन कैंडिडटे्स के लिए 21 से 23 जून के बीच परीक्षा का आयोजन किया जाएगा और एग्जाम का शेड्यूल कुछ दिनों में एनटीए की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा. शेड्यूल देखने और अपडेट जानने के लिए उम्मीदवार समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.
इन कैंडिडेट्स के लिए की गई है व्यवस्था
नॉर्थ ईस्टर्न स्टेट्स के कैंडिडेट्स के खास तौर पर ये व्यवस्था की गई है. ये वे कैंडिडेट्स हैं जिनका सेंटर राज्य के बाहर पड़ा था और वे ट्रैवल नहीं कर पाए और परीक्षा नहीं दे पाए. ऐसे स्टूडेंट्स ने एनटीए को ईमेल लिखकर इस बाबत प्रार्थना की थी कि उनकी परीक्षा फिर से आयोजित करायी जाए.
इसके साथ ही साइक्लोन की वजह से गुजरात के जिन इलाकों में परीक्षा संपन्न नहीं हो पायी वहां भी फिर से परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. अन्य डिटेल जानने के लिए आधिकारिक नोटिस चेक करते रहें.
नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: NEET UG 2023 की फाइनल आंसर-की जारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)