CUET PG 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन करने का आखिरी मौका, जल्द करें अप्लाई
NTA: CUET PG 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 5 मई को खत्म हो जाएगा. उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
![CUET PG 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन करने का आखिरी मौका, जल्द करें अप्लाई CUET PG 2023 Registration ends on 5 may know how to apply at cuet.nta.nic.in CUET PG 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन करने का आखिरी मौका, जल्द करें अप्लाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/03/151d11b4b0a4ceaa49b4c1aa2adceb5d1683131214578349_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CUET PG 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से जल्द ही CUET PG 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी. ऐसे में जिन पात्र और इच्छुक उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई नहीं किया है. वह जल्द आवेदन कर लें. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 5 मई 2023 तय की गई है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं.
एनटीए ने फीस का ऑनलाइन भुगतान करने की अंतिम तारीख 5 मई 2023 तय की है. जबकि करेक्शन विंडो 6 मई को खुलेगी और 8 मई 2023 को बंद होगी. सीयूईटी पीजी 2023 परीक्षा 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12, जून को आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के आयोजन देश भर में बनाए गए विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर होगा. सीयूईटी पीजी परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी- पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी.
उम्मीदवार ध्यान रखें कि परीक्षा केंद्र पर वह तय समय पर पहुंच जाएं. देरी से आने पर प्रवेश नहीं मिलेगा. इसके अलावा उम्मीदवार को परीक्षा कक्ष में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने की अनुमति नहीं होगी. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
इस तरह कर सकते हैं पंजीकरण
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार CUET की आधिकारिक साइट cuet.nta.nic.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर उपलब्ध सीयूईटी पीजी 2023 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: अब उम्मीदवार आवश्यक विवरण दर्ज करें और खाते में प्रवेश करें.
- स्टेप 4: फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- स्टेप 5: अब उम्मीदवार एक बार हो जाने के बाद, सबमिट पर क्लिक करें.
- स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदावर कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें.
- स्टेप 7:अंत में उम्मीदवार आगे की जरूरत के लिए फॉर्म की एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.
डायरेक्ट लिंक की मदद से करें रजिस्ट्रेशन
यह भी पढ़ें- ISRO Jobs 2023: इसरो में होगी इन पद पर भर्ती, 81 हजार मिलेगा वेतन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)