CUET PG Registration 2024 Last Date: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट आ गई है. वे कैंडिडेट्स जो चाहते हुए भी किसी वजह से अब तक फॉर्म न भर पाए हों, वे तुरंत अप्लाई कर दें. सीयूईटी पीजी के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख कल यानी 31 जनवरी 2024 है. कल के बाद एनटीए रजिस्ट्रेशन लिंक बंद कर देगा. इस परीक्षा के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन किए जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए आपको सीयूईटी पीजी की ऑफिशयिल वेबसाइट पर जाना होगा.


नोट कर लें जरूरी वेबसाइट


सीयूईटी पीजी परीक्षा के बारे में किसी भी प्रकार का डिटेल या अपडेट जानना हो या आवेदन करना हो, तीनों ही काम के लिए आप इस वेबसाइट पर जा सकते हैं – pgcuet.samarth.ac.in. यहां से आपको सभी ताजा सूचनाएं मिल जाएंगी. आवेदन करने के स्टेप हमने नीचे साझा किए हैं.


इन डेट्स पर होगा एग्जाम


सीयूईटी पीजी परीक्षा 2024 का आयोजन 11 मार्च 2024 से किया जाएगा. इस दिन से लेकर एग्जाम 28 मार्च तक चलेंगे. जहां तक आवेदन शुल्क की बात है तो अप्लाई करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1200 रुपये फीस देनी होगी. जबकि ओबीसी-एनसीएल/जनरल ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए फीस 1000 रुपये है.


अगर देते हैं एडिशनल पेपर


इस साल से एक्स्ट्रा एग्जाम पेपर की फीस बढ़ा दी गई है. पहले ये 500 रुपये थी जिसे इस साल बढ़ाकर 600 रुपये कर दिया गया है. वहीं इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए फीस की बात करें तो दो टेस्ट्स के लिए ये 6000 रुपये है और एडिशनल पेपर के लिए 2000 रुपये शुल्क देना होगा.


इन आसान स्टेप्स से करें अप्लाई



  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले सीयूईटी पीजी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी pgcuet.samarth.ac.in पर.

  • यहां पर होमपेज पर आपको Register Now नाम की बटन दिखेगी, इस पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर दिए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और उसी के हिसाब से फॉर्म भर दें.

  • अब जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस भर दें.

  • इसके बाद अगले चरण में फीस जमा करें.

  • ये प्रोसेस हो जाने के बाद फॉर्म सबमिट कर दें.

  • अब इसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट निकाल लें.

  • अन्य किसी भी जानकारी या अपडेट के लिए समय-समय पर वेबसाइट चेक करते रहें.


वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.


यह भी पढ़ें: यूपी में CHO के बंपर पद पर निकली भर्ती, बिना परीक्षा के होगा चयन 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI