एक्सप्लोरर
CUET PG 2024: अंतिम समय में ऐसे करें तैयारी, नोट कर लें काम के टिप्स
CUET PG 2024: कुछ ही दिनों में सीयूईटी पीजी परीक्षा शुरू हो जाएगी. इस बचे समय में ऐसे करेंगे तैयारी तो एग्जाम क्लियर करने के चांस बढ़ जाएंगे. यहां देखिए जरूरी टिप्स.

सीयूईटी पीजी 2024 तैयारी के टिप्स.
Source : ABP Live
CUET PG 2024 Preparation Tips: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पीजी 2024 शुरू होने में थोड़ा ही वक्त बचा है. इस बचे समय में कैसे तैयारी करें, जिससे रिजल्ट अच्छा आए, ये सवाल अक्सर कैंडिडेट्स के मन में आता है. अगर आप भी इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि सीयूईटी पीजी के लिए लास्ट मिनट में कैसे प्रिपरेशन करें तो हम आपकी मदद कर देते हैं. ये कुछ टिप्स यहां शेयर किए जा रहे हैं जिनकी मदद से आप ठीक से और अच्छी तैयारी कर सकते हैं.
इन टिप्स की लें मदद
- इस समय कुछ भी ऐसा जो आपको नहीं आता या नहीं समझ आया या जिसे लेकर बहुत कंफ्यूज है उस पर समय न गंवाएं.
- जो आता है उसे पक्का करने में समय खर्च करें.
- खूब प्रैक्टिस करें और जमकर मॉक टेस्ट दें.
- टेस्ट केवल दें नहीं बल्कि उन्हें चेक भी करें.
- जहां गलती कर रहे हैं, उसे नोटिस करें और समय रहते उसे ठीक करें.
- जिन एरिया में समस्या आ रही है उन्हें डील करें और चाहिए तो एक्सपर्ट की मदद ले लें.
- खुद को रिलैक्स्ड रखें और ज्यादा किसी से अपनी तैयारी की चर्चा न करें.
- ना ही किसी की तैयारी के साथ अपनी तैयारी कंपेयर करके कांफिडेंस खोएं.
- ठीक से खाएं, ठीक से सोएं, हल्का-फुल्का वर्कआउट करें और मेडिटेशन में भी कुछ समय दें.
- बचे दिन के लिए प्लान बना लें और हर विषय को बराबर समय दें.
- आंसर-राइटिंग की खूब प्रैक्टिस करें और समय के अंदर पेपर पूरा करने की कोशिश करें.
- इंटरनेट की मदद लें और अगर किसी एरिया में थोड़ा-बहुत कंफ्यूजन हो तो उसे समय रहते दूर कर लें.
- हर दिन के लिए टॉपिक बांट लें और उसी हिसाब से उन्हें रात के पहले पूरा करके ही सोएं.
- फॉर्मूला, टेबल वगैरह की चिट बनाकर अपनी टेबल के सामने चिपका लें, जिससे आते-जाते उस पर नजर पड़े और वो याद रहें.
यह भी पढ़ें: 12वीं पास पा सकते हैं ये सरकारी नौकरी, सेलेक्ट हुए तो 60 हजार मिलेगी सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, शिक्षा और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion