CUET PG 2024: सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ी, ऐसे करें तुरंत अप्लाई
CUET PG 2024 Registration: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्टग्रेजुएट के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दिया है. जिसके लिए उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए पंजीकरण कर सकते हैं.
CUET PG 2024 Registration Date Extended: अगर आपने अभी तक कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्टग्रेजुएट के लिए आवेदन नहीं किया है तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. अब उम्मीदवार इस एग्जाम के लिए 7 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्टग्रेजुएट 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया गया है. ऐसे में जो पात्र उम्मीदवार इस एग्जाम के लिए पंजीकरण नहीं कर सके थे, उनके पास एक और शानदार मौका है. पहले इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट आज तक ही थी, लेकिन इसे अब आगे बढाकर 7 फरवरी कर दिया गया है.
इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं. बता दें कि परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख को दूसरी बार आगे बढ़ाया गया है. पूर्व में पंजीकरण करने की आखिरी तारीख 24 जनवरी 2024 तय की गई है.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1,200 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि प्रत्येक अतिरिक्त पेपर के लिए 600 रुपये एक्स्ट्रा फीस देनी होगी. सामान्य-आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (जनरल-ईडब्ल्यूएस) और अन्य पिछड़ा वर्ग-नॉन-क्रीमी लेयर (ओबीसी-एनसीएल) के अभ्यर्थियों को प्रत्येक अतिरिक्त पेपर के लिए 500 रुपये के साथ 1,000 रुपये का शुल्क का भुगतान करना होगा.
एससी, एसटी और थर्ड जेंडर के उम्मीदवारों को 900 रुपये का शुल्क भुगतान करना होगा. वहीं, पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को 800 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि परीक्षा के लिए अप्लाई करने वाले फॉरेन स्टूडेंट्स को 6 हजार रुपये का शुल्क अदा करना होगा. दो टेस्ट पेपर व प्रत्येक अतिरिक्त पेपर के लिए 2 हजार रुपये निर्धारित किया गया है.
ये हैं जरूरी तारीखें
- आवेदन करने की लास्ट डेट: 7 फरवरी 2024
- कब से कब तक खुलेगी करेक्शन विंडो: 9 फरवरी 2024 से लेकर 11 फरवरी 2024 तक
- सीयूईटी पीजी प्रवेश परीक्षा की तारीख: 11 से 28 मार्च 2024 तक
कैसे करें पंजीकरण
- अप्लाई करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाएं.
- फिर उम्मीदवार होम पेज पर उपलब्ध पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण कराना होगा.
- अब उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें.
- फिर अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- अब उम्मीदवार सबमिट पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें- IIMC: आईआईएमसी को मिला डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा, यूजीसी के इस फैसले से स्टूडेंट्स को होगा यह फायदा
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI