CUET PG Admit Card 2022: जिन छात्र-छात्राओं ने सीयूईटी पीजी 2022 परीक्षा (CUET PG 2022 Exam) के लिए आवेदन किया था, उनके लिए अच्छी खबर है. पोस्ट ग्रेजुएट कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2022 के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी हो जाएंगे. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकेंगे. सीयूईटी पीजी 2022 की परीक्षा 1 सितंबर से 11 सितंबर तक चलेगी.


कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2022 (CUET 2022) परीक्षा करीब 3.57 लाख उम्मीदवारों के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी. परीक्षा भारत में 500 शहरों और देश के बाहर 13 शहरों में आयोजित की जाएगी. छात्र-छात्राएं ध्यान रखें की बिना एडमिट कार्ड एग्जाम सेंटर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. एडमिट कार्ड जारी हो जाने के बाद उम्मीदवार एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी पिन की मदद से डाउनलोड कर पाएंगे. इसके अलावा उम्मीद जताई जा रही है कि एनटीए आज या कल में एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर देगा. विभिन्न रिपोर्ट्स के अनुसार एडमिट कार्ड 26 अगस्त को जारी किए जा सकते हैं.


CUET PG Admit Card 2022: इतनी अवधि की होगी परीक्षा
जानकारी के अनुसार, CUET PG 2022 परीक्षा 2 घंटे की अवधि के लिए होगी. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक चलेगी. जबकि दूसरी पाली दोपहर 03:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी.


CUET PG Admit Card 2022: इस प्रकार डाउनलोड करें एडमिट कार्ड



  • स्टेप 1: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार अपने लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करें.

  • स्टेप 4: अब उम्मीदवार का प्रवेश पत्र स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें.

  • स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें.


​MPPSC Admit Card: MPPSC ने जारी किए वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन परीक्षा के एडमिट कार्ड, यहां से करें डाउनलोड


​DOT Recruitment 2022: दूरसंचार विभाग में निकली सब डिविजनल इंजीनियर के पद पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI