CUET PG Exam 2023: बचे हुए कैंडिडेट्स के लिए इस तारीख पर आयोजित होगी परीक्षा, एडमिट कार्ड को लेकर ये है अपडेट
CUET PG 2023 Exam Date: सीयूईटी पीजी 2023 के बचे हुए कैंडिडेट्स के लिए परीक्षा तारीखें जारी कर दी गई हैं. जानिए किस डेट पर होगा एग्जाम और कब तक जारी होंगे एडमिट कार्ड.
CUET PG Exam Dates Released For Left Out Candidates: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने उन कैंडिडेट्स के लिए परीक्षा तारीखें रिलीज कर दी हैं, जो पहले एग्जाम नहीं दे सके हैं. कॉमन यूनिवर्सिटी टेस्ट पीजी का आयोजन 5 से 17 जून 2023 के बीच में किया गया था. लेकिन कई सारे कैंडिडेट्स इस दौरान एग्जाम नहीं दे पाए. इनके लिए फिर से परीक्षा तारीखों की घोषणा की गई है. यही नहीं एनटीए ने साफ किया है कि बचे हुए कैंडिडेट्स के लिए आयोजित होने वाली सीयूईटी पीजी परीक्षा के एडमिट कार्ड आज यानी 21 जून के दिन जारी किए जाएंगे.
कब होंगे एग्जाम
एनटीए द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक बचे हुए कैंडिडेट्स के लिए सीयूईटी पीजी परीक्षा 2023 का आयोजन 22, 23, 24, 25, 26, 27 और 30 जून 2023 के दिन होगा. नोटिस में दी जानकारी के अनुसार कल यानी 22 जून को होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड आज ही रिलीज होंगे. एग्जाम देने के लिए कैंडिडेट्स को सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड और साथ में एक वैलिड आईडी प्रूफ एग्जाम सेंटर ले जाना होगा.
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- रिलीज होने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी cuet.nta.nic.in पर.
- यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा – CUET Admit Card. इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही नया लॉगिन पेज खुलेगा.
- इस पेज पर अपने डिटेल जासे एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ वगैरह डालें और एंटर कर दें.
- इतना करते ही आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल लें.
- ये आगे आपके काम आ सकता है.
इन हेल्पलाइन नंबर का करें इस्तेमाल
अगर एडमिट कार्ड से लेकर एग्जामिनेशन सिटी इंटीमेशन स्लिप तक डाउनलोड करने में कोई परेशानी हो तो इन हेल्पलाइन नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं. इसके साथ ही नीचे बतायी गई ईमेल पर मेल भी भेज सकते हैं. फोन नंबर है – 011 – 40759000. ईमेल एड्रेस है – 011 – 69227700.
यह भी पढ़ें: NMC ने नीट पीजी काउंसलिंग को लेकर जारी किया जरूरी नोटिस
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI