(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CUET PG 2022 की फाइनल Answer Key जारी, इस तरह करें डाउनलोड
CUET PG Final Answer Key 2022: एनटीए (NTA) ने सीयूईटी पीजी परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी कर दी है. उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स से डाउनलोड कर सकते हैं.
CUET PG Final Answer Key 2022 Out: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट (CUET PG) की फाइनल आंसर की जारी कर दी गई है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वह आधिकारिक साइट cuet.nta.nic.in पर जाकर परीक्षा की आंसर की चेक कर सकते हैं. इस परीक्षा का आयोजन एनटीए ने 1 सितम्बर से 12 सितम्बर के मध्य कराया था. फाइनल आंसर की जारी करने से पूर्व एनटीए ने परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी थी, जिन पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को 18 सितम्बर तक का मौका दिया गया था.
देश में ऐसा पहली बार हो रहा है जब कई सेंट्रल यूनिवर्सिटी, राज्य और निजी विश्वविद्यालय यूजी और पीजी एडमिशन के लिए अलग-अलग परीक्षा का आयोजन नहीं कर रहे हैं. वह सीयूईटी के आधार पर ही अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में दाखिला लेंगे. इस परीक्षा के माध्यम से करीब 90 यूनिवर्सिटी में दाखिले होने है. सीयूईटी पीजी 2022 परीक्षा का आयोजन मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन फॉर्मेट में कराया गया था. इस परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर ही छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालयों में दाखिला मिलेगा.
जल्द होगा रिजल्ट जारी
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट (CUET PG) के नतीजे जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे. जिसे भी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद से डाउनलोड कर पाएंगे. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
इस तरह डाउनलोड करें Answer Key
- स्टेप 1: सबसे पहल उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद होमपेज पर उम्मीदवार को CUET PG Answer Key के डाउनलोड लिंक पर क्लिक करना होगा.
- स्टेप 3: अब उम्मीदवार की अपनी स्क्रीन पर CUET 2022 Answer Key की दिखेगी.
- स्टेप 4: उम्मीदवार आंसर की पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर लें.
हरियाणा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा को लेकर जारी किया महत्वपूर्ण नोटिस
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI