(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CUET PG 2023: आगे बढ़ायी जाएगी रजिस्ट्रेशन की तारीख, इस डेट तक मिलेगा आवेदन का मौका
CUET PG 2023 Registration: सीयूईटी पीजी 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट जल्द ही एनटीए आगे बढ़ाएगा. जानिए इस बारे में ताजा अपडेट क्या है और कब तक के लिए ये मौका मिलेगा.
CUET PG 2023 Registration Date Extended: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएशन 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की लास्ट डेट आगे बढ़ायी जाएगी. जल्दी ही इस बारे में आधिकारिक घोषणा भी होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी इस बारे में जल्द ही घोषणा करेगी. इन खबरों के मुताबिक सीयूईटी पीजी 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तारीख 5 मई 2023 की रात 9.50 तक आगे बढ़ेगी. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि वे ताजा जानकारियों के लिए समय-समय पर सीयूईटी पीजी की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें. आवेदन करने के लिए cuet.nta.nic.in पर जाना होगा.
यहां देखें अन्य जरूरी तारीखें
इस सूरत में एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 6 मई के दिन एक्टिवेट होगी और 8 मई तक कैंडिडेट्स को आवेदनों में सुधार का मौका मिलेगा. एडमिट कार्ड और रिजल्ट रिलीज की डेट का खुलासा बाद में किया जाएगा. इसके लिए भी वेबसाइट चेक करते रहें.
क्या कहना है यूजीसी चेयरमैन का
इस बारे में यूजीसी चेयरमैन जगदीश कुमार का कहना है कि सीयूईटी पीजी के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की लास्ट डेट इसलिए आगे बढ़ायी जा रही है क्योंकि कई यूनिवर्सिटी ने काफी बाद में इसे ज्वॉइन किया है. ऐसे में छात्रों को भरपूर समय मिलना चाहिए कि वे कोर्स, प्रोग्राम वगैरह इत्मीनान से चुन सकें.
वे कैंडिडेट्स जो पहले ही एप्लीकेशन भर चुके हैं उन्हें मौका मिलेगा कि अगर वे और सब्जेक्ट्स जोड़ना चाहते हैं तो एडिशनल एग्जामिनेशन, कोर्सेस, यूनिवर्सिटी, ऑर्गेनाइजेशन जोड़कर ऐसा कर सकें.
हटा भी सकते हैं विषय
वे कैंडिडेट्स जो पहले ही अपने कोर्स चुन चुके हैं, उन्हें मौका मिलेगा कि वे अपने टेस्ट या सब्जेक्ट जो उन्हों ने पहले चुने थे, उन्हें हटा सकें. ज्यादा सब्जेक्ट्स यानी टेस्ट्स चुनने के लिए कैंडिडेट्स को अतिरिक्त राशि देनी होगी. इस बात का भी ध्यान रखें कि एक बार दी गई फीस किसी कीमत पर वापस नहीं होगी. लेटेस्ट अपडेट्स के लिए केवल सीयूईटी पीजी 2023 की आधिकारिक वेबसाइट देखें.
यह भी पढ़ें: यहां निकली बंपर सरकारी नौकरी, आप भी करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI