(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CUET UG 2022: अब इस दिन होगी सीयूईटी फेज II की परीक्षा, एनटीए जारी करेगा नए एडमिट कार्ड
CUET 2022: एनटीए (NTA) द्वारा परीक्षा से पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे. साथ ही एनटीए ने कहा है कि उम्मीदवार नई अपडेट के लिए आधिकारिक साइट पर नजर बनाकर रखें.
NTA: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) का आयोजन 15 जुलाई 2022 से किया जार रहा है. देश भर के 259 शहरों और देशों के बाहर 09 शहरों में स्थित 489 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. बीते दिनों में ये देखने को मिला की कई सेंटर पर परीक्षा को एनटीए ने स्थगित किया. जिसके बाद एनटीए (NTA) ने परीक्षा को कराने के लिए नई तारीखों का ऐलान किया. लेकिन अब छात्रों के अनुरोध के बाद एनटीए ने परीक्षा की तारीख में एक बार फिर बदलाव करते हुए कहा है कि 12 से 14 अगस्त की जगह अब परीक्षा का आयोजन 24 अगस्त से 28 अगस्त के बीच किया जाएगा.
आपको बता दें कि दूसरे चरण (Second Phase) में 4 से 6 अगस्त के बीच होने वाली सीयूईटी परीक्षा प्रशासनिक और तकनीकी कारणों से कुछ केंद्रों पर स्थगित कर दी गई थी. जिसके बाद एनटीए ने घोषणा की थी कि ये परीक्षा 12-14 अगस्त तक आयोजित की जाएगी। लेकिन कई उम्मीदवारों ने एनटीए से संपर्क कर तारीख में बदलाव करने का अनुरोध किया था, क्योंकि इस अवधि के दौरान कई त्योहारों भी हैं. इसलिए एनटीए (NTA) ने यह निर्णय लिया कि परीक्षा 24 से 28 अगस्त के बीच आयोजित की जाएगी और परीक्षा से पहले नए प्रवेश पत्र भी जारी किए जाएंगे.
चेक करते रहें वेबसाइट
वहीं, फेज III की परीक्षा 17, 18 और 20 अगस्त 2022 को परीक्षा को आयोजित की जाएगी. परीक्षा का आयोजन पूर्व में तय किए गए कार्यक्रम के अनुसार किया जाएगा.उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से जुड़ी नई अपडेट के लिए एनटीए की वेबसाइट www.nta.ac.in को चेक करते रहें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI