CUET UG 2022 Phase 6 Admit Card: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने फेज 6 के लिए आयोजित होने वाले कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट परीक्षा (Common University Entrance Test Undergraduate Examination) के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक साइट cuet.samarth.ac पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. इस परीक्षा का आयोजन एनटीए द्वारा 30 अगस्त को किया जाएगा.


नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (UG) 2022 भारत में 259 स्थानों और देश के बाहर 10 शहरों में बने 489 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. सीयूईटी यूजी परीक्षा के फेज 6 (Phase 6 of CUET UG Exam) में 2.86 लाख उम्मीदवारों शामिल होने हैं. एनटीए ने बताया कि जो उम्मीदवार तकनीकी गड़बड़ियों के कारण पहले परीक्षा नहीं दे सके हैं. वह 30 अगस्त को होने वाली परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. उम्मीदवार ध्यान रखें की परीक्षा केंद्र पर वह एडमिट कार्ड जरूर लेकर जाएं अन्यथा उन्हें परीक्षा नहीं देने दी जाएगी. वहीं, रिपोर्ट के अनुसार CUET UG 2022 परिणाम 10 सितंबर तक और CUET PG परिणाम 25 सितंबर तक जारी किया जाएगा. CUET UG 2022 परीक्षा के बारे में अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in, nta.ac.in पर जाएं.


CUET UG 2022 Phase 6 Admit Card: इस प्रकार डाउनलोड करें एडमिट कार्ड



  • स्टेप 1: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक साइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: अब उम्मीदवार का एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

  • स्टेप 4: फिर उम्मीदवार एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें.

  • स्टेप 5: अंत में उम्मीदवार आगे की जरूरत के लिए एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी निकलवा लें.


NABARD Grade A प्रारम्भिक परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड


​​RPSC Jobs 2022: असिस्टेंट इंजीनियर सहित कई पद पर निकली वैकेंसी, ग्रेजुएट इस दिन से करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI