CUET UG 2022 Re-Test: 11 सितम्बर को होगा CUET UG 2022 री-टेस्ट, ये छात्र हो सकेंगे शामिल
CUET UG 2022: एनटीए द्वारा CUET UG 2022 परीक्षा के लिए री-टेस्ट का आयोजन 11 सितम्बर को किया जाएगा. उम्मीदवार इससे जुड़ी जानकारी नीचे पढ़ सकते हैं.
![CUET UG 2022 Re-Test: 11 सितम्बर को होगा CUET UG 2022 री-टेस्ट, ये छात्र हो सकेंगे शामिल CUET UG 2022 Re-Test Date Announced Conducted on 11 September CUET UG 2022 Re-Test: 11 सितम्बर को होगा CUET UG 2022 री-टेस्ट, ये छात्र हो सकेंगे शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/09/1f4f0e9534361e4af8a1d4611d9091af1662703952399349_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CUET UG 2022 Re-Test Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 11 सितंबर 2022 को CUET UG 2022 री-टेस्ट आयोजित किया जाएगा. जिसमें वह उम्मीदवार शामिल हो सकेंगे, जो परीक्षा केंद्रों पर तकनीकी दिक्क्त के चलते परीक्षा नहीं दे सके थे. CUET UG 2022 एग्जाम का आयोजन 15 जुलाई 2022 से देश भर के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर 6 चरणों में किया गया था.
ये छात्र हो सकेंगे शामिल
एनटीए द्वारा जारी किए गए नोटिस के मुताबिक सीयूईटी (यूजी) 2022 री-टेस्ट देश भर में 11 सितंबर 2022 को आयोजित होगा. सीयूईटी (यूजी) - 2022 में छात्रों की शिकायतों के आधार पर री-टेस्ट आयोजित करने का फैसला लिया गया है. जो छात्र इस परीक्षा में शामिल होंगे उन्हें ई-मेल द्वारा जानकारी दी गई है. आपको बता दें कि CUET UG 2022 परीक्षा इस वर्ष 15 जुलाई से देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 6 चरणों में आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में 14 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे. इस परीक्षा का आयोजन 30 अगस्त तक किया गया था. लेकिन कुछ उम्मीदवार परीक्षा केंद्रों पर तकनीकी खराबी के चलते परीक्षा नहीं दे सके थे. बाद में एनटीए ने उन्हें अगले चरण में फिर से परीक्षा में बैठने का मौका दिया है.
इस दिन तक दर्ज कराएं आपत्ति
आपको बताते चलें की चरण 1 से चरण 6 की आंसर की एनटीए द्वारा जारी कर दी गई हैं. जिन पर आपत्ति उठाने के लिए छात्रों के पास 10 सितंबर 2022 तक का समय है. आपत्ति निपटारे के बाद एनटीए परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी करेगा. वहीं, यूजीसी के चेयरमैन एम. जगदीश कुमार (M. Jagdish Kumar) ने ट्ववीट कर कहा है कि CUET UG एग्जाम के नतीजे 15 सितम्बर तक जारी कर दिए जाएंगे. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक साइट cuet.samarth.ac.in से डाउनलोड कर सकेंगे.
Funeral in Christians: ये है ईसाइयों में अंतिम संस्कार का तरीका, जानें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)