CUET UG Admissions 2022: 12वीं क्लास पास करने के बाद विभिन्न केंद्रीय विश्वविद्यालयों और अन्य विश्वविद्यालयों से आगे की पढ़ाई करने के लिए इस बार छात्रों को अलग-अलग एंट्रेंस टेस्ट न देकर केवल एक कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) देना पड़ा. इसके नतीजे भी अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जारी कर दिए, जिन्हें परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं आधिकारिक साइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.


कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2022) में सफलता प्राप्त करने के बाद अब सवाल आता है कि छात्रों किन विश्वविद्यालयों में प्रवेश मिलेगा. इस परीक्षा में पास होने वाले छात्रों को 90 विश्वविद्यालयों में से एक में मेरिट के अनुसार दाखिला मिल सकेगा. आमतौर पर देखा जाता है कि किसी भी एंट्रेंस टेस्ट के बाद काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित होती है, लेकिन सीयूईटी के मामले में ऐसा नहीं है. सीयूईटी परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए सेंट्रलाइज्ड काउंसलिंग की व्यवस्था नहीं है.


कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के माध्यम से छात्रों को जिन विश्वविद्यालयों में दाखिला मिलेगा उनमें सेंट्रल यूनिवर्सिटी, डीम्ड यूनिवर्सिटी, स्टेट यूनिवर्सिटी और प्राइवेट यूनिवर्सिटी भी शामिल हैं. यह सभी विश्वविद्यालय अपनी अलग से काउंसलिंग आयोजित करेंगे. जिसके लिए छात्रों को अपने स्कोर के आधार विश्वविद्यालय (University) के लिए आवेदन करना होगा. हर यूनिवर्सिटी द्वारा अलग-अलग कट-ऑफ जारी किया जाएगा. अगर छात्र कट ऑफ में आते हैं, तो उन्हें दाखिला मिल सकेगा.


यहां क्लिक कर देखें 90 विश्वविद्यालयों की लिस्ट


विश्वविद्यालयों ने किए एडमिशन पोर्टल लॉन्च
दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) सहित कई विश्वविद्यालयों के द्वारा एडमिशन पोर्टल को लॉन्च कर दिया गया है. जहां छात्र अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. जिसके बाद विश्वविद्यालय द्वारा मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. इस प्रक्रिया में यूजीसी या एनटीए की कोई भूमिका नहीं होगी. रिपोर्ट के अनुसार CUET परीक्षा के लिए 14,90,293 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन किया था जिसमें से 9,68,202 विद्यार्थियों ने ये परीक्षा दी थी.


​​BECIL Jobs 2022: BECIL में निकली डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित इन पद पर भर्ती, इस दिन से पहले करें आवेदन


​सेंट्रल रेलवे में निकली टीचर के 22 पद पर भर्ती, इस दिन होगा Walk in Interview


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI