CUET Results 2022 Today: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा 15 सितंबर (आज) CUET UG 2022 के नतीजे जारी कर दिए जाएंगे. बीते दिनों यूजीसी के चेयरमैन एम. जगदीश कुमार ने ट्वीट कर कहा था कि एनटीए द्वारा CUET UG 2022 परीक्षा के परिणाम 15 सितंबर तक जारी कर दिए जाएंगे. रिजल्ट जारी हो जाने के बाद उम्मीदवार उसे आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर चेक कर पाएंगे.
उम्मीदवार अपना स्कोरकार्ड आवेदन संख्या और जन्म तिथि का इस्तेमाल करके चेक चेक कर पाएंगे. CUET UG 2022 के लिए 14 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था.इस परीक्षा का आयोजन केंद्रीय विश्वविद्यालयों और अन्य भाग लेने वाले संस्थानों में स्नातक कोर्स में प्रवेश के लिए किया गया था. CUET UG 2022 परीक्षा में पास होने वाले छात्रों को विश्वविद्यालयों की आधिकारिक वेबसाइटों पर प्रवेश के लिए अलग से आवेदन करना होगा. वहीं, दिल्ली विश्वविद्यालय ने प्रवेश प्रक्रिया ही शुरू कर दी है. CUET-UG जुलाई-अगस्त में देश और विदेश में 6 चरणों में आयोजित किया गया था.
परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की पहले ही जारी की जा चुकीं हैं, इस पर उम्मीदवारों द्वारा उठाई गई आपत्तियों का निराकरण कर एनटीए इस परीक्षा की फाइनल आंसर की भी जारी करेगा. नतीजे जारी करने से पहले एनटीए ने छात्रों को उनके फॉर्म और विश्वविद्यालयों की पसंद में बदलाव करने के लिए 13-15 सितंबर तक आवेदन फॉर्म सुधार विंडो को फिर से खोल दिया था.
CUET Results 2022: इस तरह चेक करें नतीजे
- चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- cuet.samarth.ac.in पर जाएं
- चरण 2: इसके बाद CUET-UG 2022 रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें
- चरण 3: अब उम्मीदवार अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें
- चरण 4: इसके बाद उम्मीदवार की स्क्रीन पर उसका रिजल्ट आ जाएगा
- चरण 5: अब उम्मीदवार रिजल्ट को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट भी निकाल लें
UPSC Recruitment 2022: संघ लोक सेवा आयोग ने निकाली कई पद पर वैकेंसी, आवेदन की अंतिम तारीख नजदीक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI