CUET UG 2022: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार (M. Jagdish Kumar) ने कहा है कि जो छात्र-छात्राएं शुक्रवार को आयोजित हुई कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) में शामिल नहीं हो सके. उनके लिए दोबारा परीक्षा कराना संभव नहीं है. उन्होंने कहा है कि छात्रों को परीक्षा से दो घंटे पहले केंद्र पर पहुंचने की सलाह दी गई थी. उन्होंने बताया कि परीक्षा शुरू हो जाने के बाद 30 मिनट का ग्रेस पीरियड होता है. उसके बाद किसी भी छात्र को प्रवेश की अनुमति नहीं होती है.


कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) का आयोजन 245 सेंटर्स पर किया जा रहा है. परीक्षा के प्रथम दिन उम्मीदवारों की उपस्थिति 85 फीसदी रही. नकल रोकने के लिए सभी सेंटर पर 5000 सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं. वहीं, 1500 जैमर्स लगाए गए ताकि किसी भी मोबाइल नेटवर्क के इस्तेमाल पर रोक लगाई जा सके. इसके अलावा यूजीसी की ओर से छात्रों से कहा गया था कि वह एग्जाम सेंटर पर परीक्षा से दो घंटे पूर्व पहुंच जाएं. लेकिन बीते दिन देरी से पहुंचने की वजह से कुछ स्टूडेंट्स की परीक्षा छूट गई. लेकिन वह छात्र बाकी के सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन की परीक्षा देना जारी रख सकते हैं.


85 फीसदी छात्र-छात्राओं ने लिया भाग


राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा पहली बार इस परीक्षा का आयोजन कराया जा रहा है. इस परीक्षा का आयोजन दो चरणों में हो रहा है. यूजीसी के मुताबिक शुक्रवार को आयोजित हुई परीक्षा में 85 फीसदी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी और पंजाब के पठानकोट में तकनीकी कारणों के चलते परीक्षा नहीं हो सकी. जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि इन 197 उम्मीदवारों को फिर से परीक्षा देने का मौका मिल सकता है.


​NIRF Top 10 Colleges: जानिए भारत के टॉप 10 मेडिकल कॉलेज के नाम, लिस्ट हुई जारी


​BDL Recruitment 2022: भारत डायनामिक्स लिमिटेड में निकली इन पदों पर भर्ती, इस दिन तक करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI