CUET UG 2023: एप्लीकेशन में करेक्शन करने की लास्ट डेट कल, इतने बजे तक मिलेगा मौका
CUET UG 2023 Applications: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी 2023 के आवेदनों में सुधार का आखिरी मौका कल यानी 3 अप्रैल है. इस वेबसाइट से इस समय के पहले कर दें अप्लाई.
CUET UG 2023 Application Correction Window To Close Tomorrow: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीयूईटी 2023 के आवेदनों में सुधार के लिए करेक्शन विंडो कल यानी 1 अप्रैल को खोली थी. एप्लीकेशन में करेक्शन करने के लिए कैंडिडेट्स को कुल तीन दिन का समय दिया गया है और ये विंडो कल यानी 3 अप्रैल 2023 दिन सोमवार को बंद हो जाएगी. वे कैंडिडेट्स जो अपने आवेदनों में किसी प्रकार का सुधार करना चाहते हैं, वे कल के पहले ऐसा कर लें. कल रात 11.50 के बाद ये लिंक एक्टिव नहीं रहेगा. यानी आपके पास एप्लीकेशन में सुधार करने के लिए आज और कल दो दिन का समय है.
इस वेबसाइट से करें करेक्शन
एप्लीकेशन में करेक्शन करने के लिए सीयूईटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं, जिसका पता ये है - cuet.samarth.ac.in. एनटीए ने इस बाबत जारी नोटिस में साफ कहा है कि तय तारीख निकलने के बाद इस संबंध में कोई भी प्रार्थना किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं की जाएगी. इसके लिए तय फीस भी कैंडिडेट को क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग/यूपीआई से भरनी होगी.
इन एरिया में कर सकते हैं सुधार
कैंडिडेट्स अपने नाम, पिता का नाम, माता का नाम, फोटग्राफ, सिग्नेचर, क्लास 10 और 12 के डिटेल, एग्जाम सिटी सेलेक्शन, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर, कैटेगरी, सब कैटेगरी जैसी फील्ड्स में चेंज कर सकते हैं. जिन एरिया में बदलाव नहीं किया जा सकता वे हैं – मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस, परमानेंट और प्रेजेंट एड्रेस.
सब्जेक्ट, टेस्ट साथ ही यूनिवर्सिटी, प्रोग्राम, कोर्स वगैरह में करेक्शन पीरियड चलने तक बदलाव किया जा सकता है.
इस तारीख से होंगे पेपर
सीयूईटी यूजी परीक्षा का आयोजन 21 मई 2023 से होगा. परीक्षा सीबीटी मोड में होगी और देश के विभिन्न केंद्रों पर अलग-अलग शहरों में आयोजित की जाएगी. सीयूईटी यूजी परीक्षा 2023 के लिए जल्द ही एडमिट कार्ड और एडवांस सिटी इंटीमेशन स्लिप भी रिलीज की जाएगी. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि ताजा जानकारियों के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.
यह भी पढ़ें: JEE Main 2023 सेशन 2 के लिए ऐसे करें अंतिम तैयारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI