CUET UG 2023 Application Process Begins: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2023) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. वह उम्मीदवार जो इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें आधिकारिक साइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.  


CUET UG 2023 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार काफी समय से इंतजार कर रहे हैं. इस परीक्षा का आयोजन देश भर की सेंट्रल यूनिवर्सिटी और अन्य यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए किया जाता है. परीक्षा का आयोजन विभिन्न भाषाओं जैसे- असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू और उर्दू में होता है. इस एग्जाम का आयोजन 21 से 31 मई 2023 के मध्य होगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से इस परीक्षा के लिए देश भर में लगभग 1,000 एग्जाम सेंटर की पहचान की गई है. इनमें से प्रत्येक दिन 450 से 500 परीक्षा केंद्रों का इस्तेमाल परीक्षा के लिए होगा.


जिन उम्मीदवारों को CUET UG 2023 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने में दिक्कत का सामना करना पड़े. वह उम्मीदवार 011 - 40759000 / 011 - 69227700 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार cuet-ug@nta.ac.in पर ई-मेल भी कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.


कैसे करें रजिस्ट्रेशन



  • स्टेप 1: सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद अभ्यर्थी होम पेज पर उपलब्ध रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: अब उम्मीदवार लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

  • स्टेप 4: फिर उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन क्रेडेंशियल जनरेट करें.

  • स्टेप 5: इसके बाद अभ्यर्थी लॉगिन क्रेडेंशियल का इस्तेमाल कर आवेदन पत्र भरें और सबमिट करें.

  • स्टेप 6: अब उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद इसे डाउनलोड कर लें.

  • स्टेप 7: आखिरी में उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल लें.


ये भी पढ़ें: BPSC 68th Prelims Exam 2023 से जुड़ी ये गाइडलाइन्स जरूर पढ़ लें


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI