(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CUET UG 2023 Application: CUET UG 2023 के लिए आज शाम से कर पाएंगे रजिस्ट्रेशन, ये हैं जरूरी बातें
CUET UG 2023: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आज से शुरू हो जाएगी. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
CUET UG 2023 Registration: वह उम्मीदवार जो कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट CUET UG 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, उनके लिए अच्छी खबर है. CUET UG 2023 परीक्षा के लिए पंजीकरण करने के लिए प्रक्रिया आज शुरू कर दी जाएगी. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए भी आवेदन कर सकते हैं.
CUET UG 2023 का आयोजन 21 से 31 मई 2023 के मध्य किया जाएगा. CUET UG का आयोजन 13 भाषाओं में होगा. जिनमें असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू और उर्दू भाषाएं शामिल हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने देश में करीब 1,000 परीक्षा केंद्रों की पहचान की है, जिनमें से प्रत्येक दिन 450-500 परीक्षा केंद्रों का इस्तेमाल एग्जाम के लिए किया जाएगा. सीयूईटी यूजी देश भर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों व अन्य शामिल होने वाले विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जाता है.
यूजीसी चेयरमैन ने किया ट्वीट
[tw]
Announcement on CUET-UG: Online Submission of Application Form for Common University Entrance Test [CUET (UG) - 2023] for Admission to Undergraduate Programmes will start tonight. Last date for submission of applications is 12 March 2023.
— Mamidala Jagadesh Kumar (@mamidala90) February 9, 2023
[/tw]
ये कर सकते हैं अप्लाई
जिन उम्मीदवारों ने क्लास 12 परीक्षा पास की है या फिर वह कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 2023 में उपस्थित हो रहे हैं, वे सीयूईटी यूजी 2023 के लिए अप्लाई कर सकते हैं. CUET UG 2023 आवेदन पत्र भरने में कठिनाई आने पर अभ्यर्थी 011 - 40759000 / 011 - 69227700 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार cuet-ug@nta.ac.in पर ई-मेल कर सकते हैं.
ऐसे कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन
- स्टेप 1: उम्मीदवार सबसे आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं.
- स्टेप 2: अब उम्मीदवार होम पेज पर उपलब्ध रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: फिर अभ्यर्थी पूछे गए लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
- स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन क्रेडेंशियल जनरेट करें.
- स्टेप 5: फिर उम्मीदवार लॉगिन क्रेडेंशियल का इस्तेमाल कर आवेदन पत्र भरें और सबमिट करें.
- स्टेप 6: अब अभ्यर्थी एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद इसे डाउनलोड कर लें.
- स्टेप 7: अंत में उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें.
यह भी पढ़ें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI