CUET UG 2023: जिन छात्र-छात्राओं ने अभी तक कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-अंडर ग्रेजुएट (CUET UG 2023) के लिए पंजीकरण नहीं किया था. उनके लिए अच्छी खबर है नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इस एग्जाम के लिए आवेदन विंडो फिर से खोल दी है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक साइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर 11 अप्रैल तक अप्लाई कर सकते हैं. इससे पहले एनटीए ने एप्लीकेशन विंडो को 3 अप्रैल को बंद कर दिया था. जिसे अब कल से तीन दिन के लिए खोल दिया जाएगा.
यूजीसी अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि सीयूईटी यूजी 2023 के लिए एप्लीकेशन की प्रक्रिया फिर से शुरू की जा रही है. उन्होंने कहा है कि कई छात्रों के अनुरोध के बाद रविवार, सोमवार और मंगलवार को सीयूईटी-यूजी के लिए आवेदन पोर्टल को फिर से खोलने का फैसला किया गया है. 11 अप्रैल 2023 को रात 11.59 बजे पोर्टल बंद कर दिया जाएगा.
पिछले साल से ज्यादा पंजीकरण
CUET UG का आयोजन केंद्रीय विश्वविद्यालयों, राज्य विश्वविद्यालयों और अन्य प्राइवेट यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए किया जा रहा है. इसकी शुरुआत यूजीसी ने पिछले वर्ष से की थी. इस बार इसका दूसरा संस्करण है. जिसके लिए अब तक लाखों छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है. इस साल चली रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में पिछले साल की अपेक्षा 41 फीसदी की वृद्धि देखी गई है. इसके अलावा बीते साल 90 विश्वविद्यालयों ने इस एग्जाम को अपनाया था. जो संख्या इस बार 242 हो गई है.
कैसे कर पाएंगे रजिस्ट्रेशन
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in 2023 पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद होमपेज पर “रजिस्टर” पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार पासवर्ड जनरेट करने के लिए एक ईमेल आईडी दर्ज करें.
- स्टेप 4: अब उम्मीदवार अपनी रजिस्ट्रेशन संख्या व पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें.
- स्टेप 5: इसके बाद आवेदन पत्र में मांगी गई सभी डिटेल्स फिल करें.
- स्टेप 6: अब छात्र आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म सबमिट कर दें.
- स्टेप 7: फिर छात्र आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें.
- स्टेप 8: अंत में छात्र आवेदन पत्र का एक प्रिंट आउट निकाल लें.
यह भी पढ़ें- कोडिंग के क्षेत्र में बना सकते हैं शानदार करियर, होनी चाहिए ये खूबियां
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI