CUET UG 2023: आज खुलेगी करेक्शन विंडो, इस तारीख के पहले कर लें आवेदनों में सुधार
CUET UG 2023 Application Correction: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी सीयूईटी यूजी 2023 के आवेदनों में सुधार के लिए आज यानी 1 अप्रैल के दिन करेक्शन विंडो खोलेगी. जानिए एप्लीकेशन करेक्शन से संबंधित जरूरी डिटेल.
CUET UG 2023 Application Correction Window To Open Today: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2023 (अंडर ग्रेजुएट) के लिए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो आज यानी 1 अप्रैल 2023 दिन शनिवार को खुलेगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ये विंडो खोलेगी जिसके बाद कैंडिडेट्स अपने आवेदनों में सुधार कर सकते हैं. ये सुविधा आज से मिलेगी और केवल अगले दो दिन यानी 3 अप्रैल तक उपलब्ध है. यानी सुधार करने की लास्ट डेट 3 अप्रैल 2023 है. इस समय सीमा के अंदर ही एप्लीकेशन में करेक्शन कर लें, वरना लिंक डीएक्टिवेट हो जाएगा. 3 तारीख को रात 11.50 तक इस मौके का फायदा उठाया जा सकता है.
इस वेबसाइट से करें करेक्शन
सीयूईटी यूजी 2023 के एप्लीकेशन में किसी प्रकार का बदलाव या सुधार करने के लिए कैंडिडेट्स को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – cuet.samarth.ac.in. इसके अलावा किसी और माध्यम से सुधार नहीं किया जा सकता है.
इस तारीख से होंगी परीक्षाएं
जिन कैंडिडेट्स ने आवेदन कर दिया है, वे उसे समय सीमा के अंदर एडिट कर सकते हैं. सीयूईटी यूजी एग्जाम 21 मई से शुरू हो जाएंगे. इस परीक्षा के लिए आवेदन 9 फरवरी से शुरू हुए थे और 12 मार्च लास्ट डेट थी जिसे बाद में बढ़ाकर 30 मार्च कर दिया गया था. नई लास्ट डेट के हिसाब से करेक्शन की तारीख में भी बदलाव किया गया और जो लास्ट डेट पहले 15 से 18 मार्च थी जिसे आगे बढ़ा दिया गया और अब लास्ट डेट 3 अप्रैल 2023 कर दी गई है.
जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड और सिटी स्लिप
सीयूईटी परीक्षा 2023 के लिए जल्द ही एडमिट कार्ड और एडवांस सिटी इंटीमेशन स्लिप भी रिलीज की जाएगी. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि ताजा जानकारियों के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें. इस साल सीयूईटी यूजी का आयोजन 13 भाषाओं में किया जाएगा. इनके नाम हैं - अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू. एग्जाम कंप्यूटर मोड में आयोजित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: यहां निकली बंपर सरकारी नौकरियां, फटाफट कर दें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI