CUET UG 2023 Exam City Slip To Release Today: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन करने वाले लाखों छात्रों के लिए आज यानी 30 अप्रैल 2023 दिन रविवार को एग्जाम सिटी स्लिप जारी होगी. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने फॉर्म भरा हो, वे रिलीज होने के बाद एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट से एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – cuet.samarth.ac.in. एग्जाम सिटी स्लिप नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा रिलीज की जाएगी. एनटीए ने सिटी स्लिप रिलीज के लिए समय की घोषणा नहीं की है पर इतना साफ है कि एग्जाम सिटी स्लिप आज के दिन जारी होनी है.


इस साल बढ़ी है छात्रों की संख्या


यूजीसी अध्यक्ष एम जगदीश कुमार के मुताबिक इस साल करीब 16.85 लाख छात्रों ने खुद को सीयूईटी यूजी एग्जाम के लिए रजिस्टर कराया. इनमें से तकरीबन 14 लाख ने एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट किया. पिछले साल की तुलना में इस साल टोटल कैंडिडेट्स की लिस्ट में 4 परसेंट की बढ़ोत्तरी हुई है. इस साल ज्यादा छात्रों ने अप्लाई किया है.


कब तक जारी होंगे एडमिट कार्ड


एग्जाम सिटी स्लिप से कैंडिडेट्स ये जान जाएंगे कि उनकी परीक्षा किस शहर में है और वे इसके हिसाब से अपनी तैयारी आगे कर सकते हैं. एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक सीयूईटी यूजी एग्जाम 21 से 31 मई 2023 के बीच आयोजित किया जाएगा. सब्जेक्ट के हिसाब से डिटेल्ड डेटशीट एग्जाम सिटी स्लिप के साथ रिलीज की जाएगी. जहां तक एडमिट कार्ड रिलीज होने के बात है तो ये मई महीने के तीसरे हफ्ते की शुरुआत में रिलीज किए जा सकते हैं. लेटेस्ट अपडेट के लिए कैंडिडेट्स समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.


कब खत्म हुए थे रजिस्ट्रेशन


बता दें कि सीयूईटी यूजी रजिस्ट्रेशन 9 फरवरी 2023 के दिन शुरू हुए थे. पहले एनटीए ने रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 12 मार्च को बंद कर दिया था लेकिन बाद में ये लास्ट डेट बढ़ा दी गई और 30 मार्च 2023 कर दी गई. हालांकि स्टूडेंट्स की हाई डिमांड की वजह से रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 9 से 11 अप्रैल 2023 के बीच फिर से खोला गया था.


यह भी पढ़ें: भारतीय रेलवे में नौकरी पाने का शानदार मौका 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI