CUET UG 2023 Last Minute Preparation Tips: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कुछ ही दिनों में सीयूईटी यूजी परीक्षा 2023 का आयोजन करेगी. जो छात्र इस साल की सीयूईटी यूजी परीक्षा में बैठ रहे हैं, वे तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे होंगे. परीक्षा का आयोजन 21 से 31 मई 2023 के बीच किया जाना है. मोटे तौर पर एग्जाम शुरू होने में केवल 4 दिन का समय बाकी है. इसके हिसाब से इस समय क्या करें, क्या न करें और किन बातों का ध्यान रखें, यहां देखिए ऐसे ही कामों की जरूरी सूची.


इस समय ऐसे करें तैयारी



  • एक बार फाइनल एग्जाम देने से पहले परीक्षा पैटर्न को फिर से देख लें. इससे आपको एग्जाम का स्ट्रक्चर और फॉरमेट ठीक से समझ आ जाएगा. इससे आप परीक्षा वाले दिन आने वाल सवालों के लिए तैयार हो सकते हैं.

  • अपने वीक और स्ट्रांग एरिया को पहचानिए और जो आता है, उसे और पक्का करने में समय खर्च करिए. जो नहीं आता उसे पूरी तरह छोड़ दें क्योंकि इस समय नये सिरे से तैयारी नहीं हो सकती.

  • रिवीजन जरूर करें और इसे एक फॉरमेट में बांटने के बाद ऐसे दोहराएं की कोई भी जरूरी हिस्सा आपसे छूटे न. हर दिन का टाइम-टेबल बचे हुए समय और सिलेबस के हिसाब से बना लें और उसे सख्ती से फॉलो करें.

  • खूब सैम्पल पेपर सॉल्व करें और मॉक टेस्ट दें. मॉक टेस्ट एकदम परीक्षा वाले माहौल में दें यानी टाइमर लगा लें और समय के अंदर पेपर पूरा करके निकलें.

  • टाइम मैनेज करना सीखें. इसके लिए आप पोमोडोरो तकनीक भी अपना सकते हैं. इसमें हर टास्ट के लिए आधा घंटा सेट किया जाता है. इसे सेट करें और आधे घंटे के अंदर वो टास्क खत्म करें और पांच मिनट का ब्रेक लें. चार बार ऐसा करने के बाद 15 से 20 मिनट का ब्रेक लें. इससे आपका ध्यान इधर-उधर नहीं जाता.

  • ठीक से नींद लें और खूब आराम करें. ये समय फिजिकल, मेंटल किसी भी प्रकार का स्ट्रेस लेने का नहीं है. इसलिए कम से कम 7 से 8 घंटे सोएं और बैलेंस्ड डाइट लें.


क्या न करें इस समय



  • कुछ भी नया शुरू न करें वरना इससे केवल समय की बर्बादी होगी.

  • किसी के साथ अपनी तैयारी की चर्चा न करें न ही किसी से अपनी तुलना करें. खुद की तैयारी पर भरोसा रखें और शांत रहने की कोशिश करें.

  • पैनिक न करें. आपके तीन-चार दिन स्ट्रेस लेने से या परेशान होने से एग्जाम में अच्छा करने का चांस नहीं बढ़ जाता है. इसलिए अब तक जो पढ़ चुके हैं केवल उसे ही शांत मन से दोहराएं.

  • जंक फूड, बाहर का या बहुत तला-भुना खाना न खाएं. इससे पेट की कोई समस्या हो सकती है और अंतत: आपकी तैयारी प्रभावित हो सकती है.

  • गर्मी में बाहर न निकलें और बॉडी डिहाइड्रेट न हो इस बात का ध्यान रखें. पानी खूब पिएं लेकिन कोल्ड ड्रिंक जैसी चीजों से दूर रहें. नारियल पानी पिएं.


यह भी पढ़ें: UPSC से लेकर BTSC तक, यहां निकली हैं बंपर सरकारी नौकरियां 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI