UGC और NTA का बड़ा फैसला! अब इन सेंटरों पर जाकर कर सकेंगे CUET परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन
CUET 2023: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए छात्र अब हेल्प सेंटर पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. ये सेंटर देश के रिमोट एरिया में रहने वाले छात्रों के लिए काफी लाभकारी होंगे.
CUET UG 2023: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग व नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से एग्जामिनेशन हेल्प सेंटर बनाने का निर्णय लिया गया है. ये फैसला उन छात्रों की सहूलियत के लिए लिया गया है, जिन्हें CUET UG परीक्षा के लिए आवेदन करने में परेशानी होती है. इन सेंटर्स से खासतौर पर दूर-दराज और ग्रामीण इलाकों के छात्रों को राहत मिलेगी.
इन सेंटर की स्थापना छात्रों के सामने ऑनलाइन आवेदन के समय आने वाली परेशानी के समाधान के लिए किया गया है. इन सेंटरों पर जाकर छात्र-छात्राएं बेहद आसानी से एग्जाम के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भर पाएंगे और उनकी मदद के लिए वहां पर एक्सपर्ट्स भी मौजूद रहेंगे.
साइबर कैफे जानें की जरूरत नहीं
यूजीसी अध्यक्ष एम जगदीश कुमार का कहना है कि देश हर हिस्से के विद्यार्थियों को CUET परीक्षा में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए इन हेल्प सेंटरों को बनाने का निर्णय लिया गया है. ये सेंटर ग्रामीण इलाकों व देश भर के रिमोट एरिया में रहने वाले छात्र-छात्राओं को बराबरी का मौका देने में मदद करेंगे. सेंटरों की स्थापना के बाद उन इलाकों के छात्रों को एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए साइबर कैफे जाने की आवश्यकता नहीं होगी. छात्रों को सेंटर के माध्यम से आवेदन पत्र भरने के लिए शुल्क नहीं देना होगा. सेंटर पर छात्र को अपने आवश्यक दस्तावेज लेकर पहुंचना होगा. इसके अलावा छात्रों को तय शुल्क का भुगतान करना होगा. एनटीए की आधिकारिक साइट nta.ac.in व cuet.samarth.ac.in पर इन सेंटर की जानकारी मौजूद होगी.
हेल्पलाइन नंबर की ले सकते हैं मदद
जिन उम्मीदवारों को सीयूईटी यूजी 2023 के लिए आवेदन करने में समस्या का सामना करना पड़ता है, वह उम्मीदवार एनटीए हेल्पलाइन नंबर 011-40759000/011-69227700 पर संपर्क कर सकते हैं या cuet-ug@nta.ac.in पर ई-मेल कर सकते हैं.
क्यों होती है परीक्षा
CUET UG परीक्षा का आयोजन देश भर में मौजूद सेंट्रल यूनिवर्सिटी सहित अन्य राज्य व निजी विश्वविद्यालय जो CUET के जरिए दाखिले लेते हैं. इनमें अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए किया जाता है.
यह भी पढ़ें- असिस्टेंट प्रोसेस टेक्नीशियन सहित 60 पद पर निकली वैकेंसी, आज ही करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI