CUET UG 2023 के लिए इसी सप्ताह में शुरू हो सकती है रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
CUET UG 2023: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए पंजीकरण प्रक्रिया जल्द प्रारम्भ हो जाएगी. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर पाएंगे.
CUET UG 2023 Registration Begins Soon: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (Common University Entrance Test) CUET UG 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जल्द शुरू होने जा रही है. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के अनुसार सीयूईटी यूजी 2023 आवेदन फॉर्म इसी सप्ताह उपलब्ध हो जाएंगे. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (National Testing Agency) CUET पंजीकरणों को cuet.samarth.ac.in पर शुरू करेगी. यूजीसी ने दिसंबर 2022 में एक नोटिस जारी कर कहा था कि सीयूईटी यूजी 2023 का पंजीकरण फरवरी 2023 के पहले सप्ताह से शुरू होगा. CUET UG 2023 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स की मदद ले सकते हैं.
अंडर ग्रेजुएट यूनिवर्सिटी टेस्ट (CUET UG) का आयोजन 21 से 31 मई 2023 के बीच किया जाएगा. CUET UG 13 भाषाओं- असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू और उर्दू में आयोजित किया जाएगा. NTA ने देश में लगभग 1,000 परीक्षा केंद्रों की पहचान की है, जिनमें से प्रत्येक दिन 450-500 परीक्षा केंद्रों का उपयोग परीक्षा के लिए किया जाएगा. सीयूईटी यूजी देश भर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों व अन्य भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जाता है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.
CUET UG 2023 Registration: कैसे कर सकेंगे अप्लाई
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार सीयूईटी यूजी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर उपलब्ध रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: अब अभ्यर्थी पूछे गए लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
- स्टेप 4: रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवार का लॉगिन क्रेडेंशियल जनरेट हो जाएगा.
- स्टेप 5: अब उम्मीदवार लॉगिन क्रेडेंशियल का इस्तेमाल कर आवेदन पत्र भरें और सबमिट करें.
- स्टेप 6: उम्मीदवार आवेदन पत्र भरने के बाद इसे डाउनलोड कर लें.
- स्टेप 7: आखिरी में उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें.
यह भी पढ़ें-
Police Recruitment 2023: पुलिस में नौकरी करने का शानदार मौका 4700 से ज्यादा पद पर निकली भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI