CUET UG 2023 Registration: कब से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, क्या है ताजा अपडेट? पढ़ें
CUET UG 2023 Exam: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन जल्द ही शुरू होंगे. इस बारे में क्या है ताजा अपडेट और कब होगी परीक्षा, पढ़ें डिटेल.
CUET UG 2023 Registration To Begin Soon: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, जल्द ही कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी सीयूईटी यूजी 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करेगी. वे कैंडिडेट्स जो इस साल की सीयूईटी अंडर ग्रेजुएट परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हों, वे एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद अप्लाई कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सीयूईटी यूजी परीक्षा 2023 के लिए आवेदन कल यानी 10 फरवरी 2023 दिन शुक्रवार से शुरू हो सकते हैं. हालांकि इस बारे में अभी कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं हुई है पर ऐसा अनुमान है कि रजिस्ट्रेशन लिंक कल खुल सकता है.
इस वेबसाइट से कर पाएंगे आवेदन
इस बारे में यूजीसी चेयरमैन ने हाल ही में कहा था कि जल्द ही सीयूईटी परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे. पहले ये पंजीकरण फरवरी महीने के पहले हफ्ते से शुरू होने थे जिसे बाद में आगे बढ़ा दिया गया. बाद में तय हुआ था कि आवेदन फरवरी महीने के दूसरे हफ्ते से शुरू होंगे. इस लिहाज से अब रजिस्ट्रेशन लिंक खुलने का समय आ गया है. लिंक खुलने के बाद कैंडिडेट्स – cuet.samarth.ac.in से फॉर्म भर पाएंगे.
इतनी भाषाओं में आयोजित होगी परीक्षा
बता दें कि सीयूईटी यूजी एक कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा है जो 13 भाषाओं में राज्यों के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी. इन भाषाओं के नाम हैं - असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, और उर्दू.
इन तारीखों पर होगा एग्जाम
बता दें कि सीयूईटी यूजी परीक्षा का आयोजन 21 से 31 मई 2023 के बीच होगा. परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. एग्जाम देशभर के 1000 टेस्ट सेंटर्स में आयोजित किया जाएगा जिसमें से 450 से 500 सेंटर्स पर रोज परीक्षा आयोजित होगी. परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की ताजा जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं. यहां से आपको सही सूचनाएं और लेटेस्ट अपडेट दोनों ही पता चलेंगे.
यह भी पढ़ें: NIT में फैकल्टी पद पर निकली भर्ती, लाखों में होगी सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI