CUET UG 2023 Application Window To Close Today: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट 2023 के लिए फिर से खोली गई एप्लीकेशन विंडो आज यानी 11 अप्रैल 2023 दिन मंगलवार को बंद कर दी जाएगी. वे कैंडिडेट्स जो अभी तक इस मौके का फायदा नहीं उठा पाए हैं वे जल्द से जल्द फॉर्म भर दें क्योंकि एक बार आवेदन करने के लिए विंडो खुल चुकी है अब फिर ऐसा होगा इसकी संभावना कम ही है. एनटीए फिर से मौका नहीं देगा. जिन्होंने पहले अप्लाई न किया हो वे अब कर दें. आज रात तक आवेदन चालू हैं और आज ही फीस भी जमा करने की लास्ट डेट है.
इस वेबसाइट से भरें फॉर्म
एनटीए की सीयूईटी यूजी 2023 परीक्षा के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन किया जा सकता है. इसके लिए कैंडिडेट्स को cuet.samarth.ac.in पर जाना होगा. यहीं से अप्लाई भी कर सकते हैं और यहीं से फीस भी भर सकते हैं.
करेक्शन का नहीं मिलेगा मौका
इस मौके का फायदा उठाते समय कैंडिडेट्स को सजग रहना होगा क्योंकि अब करेक्शन का मौका नहीं मिलेगा. इसलिए फॉर्म भरते समय किसी प्रकार की गलती न करें और अगर पिछली बार गलती हुई है तो उसे अभी सुधार लें. इतना ही नहीं कैंडिडेट्स चाहें तो कोई परेशानी होने पर अपने पास के हेल्प सेंटर भी जा सकते हैं. एनटीए ने इनकी लिस्ट शेयर की है.
क्या कहना है यूजीसी चेयरमैन का
इस बारे में यूजीसी चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने ट्वीट करके कहा कि, छात्रों की तरह से मिल रही बहुत सी प्रार्थनाओं पर विचार करते हुए सीयूईयी – यूजी – 2023 के लिए एप्लीकेशन विंडो को फिर से तीन दिन के लिए खोला जा रहा है. विंडो रविवार, सोमवार, मंगलवार को खुली रहेगी. मंगलवार यानी 11 अप्रैल 2023 को रात 11.59 बजे तक आवेदन किया जा सकता है. इस दौरान दोनों तरह के कैंडिडेट्स जो पहली बार रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं और वे जो रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं पर फॉर्म पूरा नहीं भर पाए, वे दोनों ही एप्लीकेशन कंप्लीट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: कब तक जारी होंगे REET परीक्षा 2023 के नतीजे, जानिए
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI