CUET UG Result 2023: इस तारीख तक जारी हो सकते हैं नतीजे, रिजल्ट को लेकर क्या है अपडेट, जानिए
CUET UG Result 2023 Update: सीयूईटी यूजी रिजल्ट इस तारीख तक रिलीज किए जा सकते हैं. जारी होने के बाद नतीजे कहां से और कैसे चेक करने हैं, आइये जानते हैं.
CUET UG Result 2023 Latest Update: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2023 की फाइनल आंसर-की जारी होने के बाद से ही कैंडिडेट्स को रिजल्ट की प्रतीक्षा है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि फाइनल आंसर-की आ गई है तो अब नतीजे भी जल्दी ही आ जाएंगे. हालांकि यूजीसी चेयरमैन जगदीश कुमार ने इस बारे में ताजा अपडेट साझा करते हुए बताया है कि सीयूईटी यूजी परीक्षा 2023 के नतीजे 17 जुलाई तक जारी किए जा सकते हैं. आने वाले सोमवार तक परिणाम आने की संभावना है. वे कैंडिडेट्स जो इस साल की सीयूईटी यूजी परीक्षा में बैठे हों, वे रिलीज होने के बाद नतीजे एनटीए की वेबसाइट पर देख सकते हैं.
रिजल्ट चेक करने के लिए यहां जाएं
सीयूईटी यूजी परीक्षा 2023 के नतीजे जारी होने के बाद चेक करने के लिए इनमें से किसी भी वेबसाइट पर जाया जा सकता है. ये देखिए वेबसाइट की लिस्ट.
cuet.samarth.ac.in
ntaresults.nic.in
nta.ac.in.
जारी होने के बाद ऐसे चेक करें रिजल्ट
- रिलीज होने के बाद रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी samarth.ac.in पर. या ऊपर बतायी गई किसी भी वेबसाइट पर जा सकते हैं.
- यहां आपको CUET UG Scorecard 2023 नाम का डाउनलोड लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको अपने लॉगिन डिटेल्स डालने होंगे.
- अपने डिटेल जैसे एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ वगैरह डालें और सबमिट का बटन दबा दें.
- इतना करते ही नतीजे आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.
- यहां से इन्हें चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल लें. ये हार्डकॉपी आगे आपके काम आ सकती है.
इतने छात्रों को है रिजल्ट का इंतजार
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार सीयूईटी यूजी परीक्षा में करीब 14.90 लाख स्टूडेंट्स ने भाग लिया है. इन सभी को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. फाइनल आंसर-की जारी होने के बाद अब नतीजे जल्द ही जारी किए जाएंगे. इस एग्जाम के माध्यम से 44 सेंट्रल यूनिवर्सिटी और बहुत सी स्टेट यूनिवर्सिटी कैंडिडेट्स को एडमिशन देंगी.
यह भी पढ़ें: BPSC के 1.70 लाख पद पर आवेदन करने की लास्ट डेट कल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI