CUET UG 2024: दिल्ली में 15 मई को नहीं होगी CUET UG परीक्षा, जारी हुई नई तारीख
CUET UG: सीयूईटी-यूजी की परीक्षा जो दिल्ली केंद्र के लिए 15 मई को होनी थी, अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने यह निर्णय लिया है.

National Testing Agency: एनटीए (NTA) ने दिल्ली के केंद्रों में 15 मई के दिन होने वाली CUET UG परीक्षा को स्थगित कर दिया है. अब इस दिन होने वाले एग्जाम 29 मई के दिन आयोजित किए जाएंगे. यह स्थगन परीक्षा केंद्रों के अपरिहार्य कारणों से किया गया है. बाकी शहरों में परीक्षाएं निर्धारित समय पर आयोजित की जाएंगी. संशोधित एडमिट कार्ड संबंधित उम्मीदवारों को उपलब्ध कराए जाएंगे.
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने अपरिहार्य कारणों के कारण दिल्ली भर के परीक्षा केंद्रों में 15 मई 2024 को होने वाली सीयूईटी परीक्षा (CUET Exam) को स्थगित कर दिया है. यह परीक्षा रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान के लिए निर्धारित की गई थी. नई परीक्षा तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी. एनटीए ने सीयूईटी (यूजी) के लिए परीक्षा तिथियों की घोषणा की है. परीक्षा 21, 22, 23, 24 और 25 मई को गुरुग्राम, गाजियाबाद, फरीदाबाद और नोएडा सहित सभी शहरों में आयोजित की जाएगी. दिल्ली (Delhi) में निर्धारित तिथियों पर परीक्षाएं यथावत होंगी. केवल 15 मई होने वाली परीक्षा 29 को आयोजित की जाएगी.
It is being informed to all the concerned candidates and stakeholders that due to unavoidable reasons, the test papers (Chemistry -306, Biology - 304, English- 101, and General Test -501) which were earlier scheduled on 15 May 2024 stand postponed for the candidates appearing in… pic.twitter.com/F9IaJinTDy
— UGC INDIA (@ugc_india) May 14, 2024
जरूरी बातें
CUET UG 2024 प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. परीक्षा 15 से 18 मई तक आयोजित की जाएगी. CUET UG 2024 परीक्षा 380 शहरों में आयोजित की जाएगी, जिसमें भारत के बाहर के 26 शहर भी शामिल हैं. इस साल, कुल 261 विश्वविद्यालय प्रवेश के लिए CUET UG 2024 स्कोर स्वीकार करेंगे. CUET UG 2024 में 63 टेस्ट पेपर शामिल होंगे.
यहां मिलेगी जानकारी
सीयूईटी (यूजी) 2024 से संबंधित जानकारी के लिए NTA से 011 - 40759000/69227700 या cuet-ug@nta.ac.in पर संपर्क करें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

