CUET UG 2024 Centres: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी में इस बार 95 फीसदी स्टूडेंट्स को उनके मन का सेंटर दिया जाएगा. एनटीए ने इस बाबत पूरी तैयारियां कर ली हैं. इस बार ऑफलाइन परीक्षा करवाने का भी ये फायदा है कि इससे सभी बड़े एग्जाम जल्दी निपट जाएंगे और इनमें शामिल बड़ी संख्या के छात्रों को उनके मन का और पास का सेंटर मिल जाएगा. ऑफलाइन एग्जाम के साथ ये शर्त खत्म हो जाती है कि परीक्षा बड़े शहर में ही आयोजित की जाए इसलिए स्टूडेंट्स को उनके चुने हुए सेंटर मिलने की संभावना काफी बढ़ गई है.


इतने स्टूडेंट्स को मिलेगा मन का सेंटर


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार करीब 95 फीसदी स्टूडेंट्स को उनके मन का सेंटर मिलेगा. यही नहीं इस बार ज्यादातर सेंटर स्कूल में ही बनाए गए हैं. अगर आंकड़ो के लिहाज से बात करें तो 90 प्रतिशत से ज्यादा सेंटर स्कूलों में हैं. एनटीए की कोशिश है कि सभी छात्रों को उनके मन का सेंटर मिले. अगर ऐसा नहीं हो पाता है तो भी 95 फीसदी को उनके मन का सेंटर दिया जाएगा.


इतने शहरों में होगी परीक्षा


सीयूईटी यूजी 2024 का आयोजन 380 शहरों में होगा, इनमें से 26 शहर विदेशी हैं. इसके लिए करीब 2400 सेंटर बनाए गए हैं. कुल सेंटरों में से 90 प्रतिशत केंद्र स्कूलों में हैं. इनके लिए सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के स्कूलों को केंद्र में बदला गया है.


इन तारीखों पर होगी परीक्षा


इस बार ऑफलाइन परीक्षा होने से एग्जाम जल्दी खत्म हो जाएंगे. पहले पेन-पेपर मोड में परीक्षा का आयोजन होगा. इसके लिए तारीख तय हुई है 15, 16, 17 और 18 मई. इसके बाद ऑनलाइन एग्जाम आयोजित किया जाएगा. इसके लिए तारीख तय हुई है 21, 22 और 24 मई. 16 शिफ्ट में 63 विषयों के लिए पेपर आयोजित होगा.


एग्जाम सिटी स्लिप हो चुकी है जारी


सीयूईटी यूजी 2024 की सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी हो चुकी है. अब एडमिट कार्ड रिलीज की बारी है. एडमिट कार्ड भी जल्द ही जारी किए जाएंगे. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए आवेदन किया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है - exams.nta.ac.in.


इतने स्टूडेंट्स देंगे एग्जाम


इस बार सीयूईटी यूजी परीक्षा में करीब 13.4 लाख कैंडिडेट्स ने हिस्सा लिया है. इन सभी को अब एडमिट कार्ड रिलीज होने का इंतजार है. एडमिट कार्ड भी कई चरण में जारी होंगे. पहले होने वाले परीक्षाओं के प्रवेश-पत्र पहले रिलीज होंगे. जैसे पहले होने वाली परीक्षाओं की सिटी इंटिमेशन स्लिप रिलीज कर दी गई है और बाकी की अभी रिलीज होगी. 


यह भी पढ़ें: एक व्लॉग ने बदल दी सौरव जोशी की किस्मत, पढ़ें उनकी सफलता की कहानी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI