UGC Chief On CUET UG Result 2024: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट के नतीजे अभी तक जारी नहीं हुए हैं. लाखों कैंडिडे्टस को रिजल्ट का इंतजार है ताकि कॉलेज एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो सके. यूनिवर्सिटीज का टाइम टेबल भी डिले हो रहा है. इस बीच यूजीसी चीफ ने रिजल्ट्स को ले कर ये बात कही है. यूनिवर्सिटी ग्रैंट्स कमीशन के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार का कहना है कि एनटीए जितना जल्दी हो सके रिजल्ट रिलीज करने की कोशिश कर रही है.


निकल गई है तारीख


बता दें कि एनटीए ने शुरुआत में सीयूईटी यूजी परीक्षा का जो शेड्यूल जारी किया था, उसके मुताबिक नतीजे 30 जून को संभावित थे. अब ये तारीख निकले करीब 15 दिन होने वाले हैं लेकिन अभी तक नतीजों की कोई खबर नहीं है.


पहले जारी हो सकती है रिलीज डेट


सीयूईटी यूजी 2024 के नतीजे जारी होने के पहले इसके रिलीज होने की तारीख जारी हो सकती है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की सीयूईटी यूजी परीक्षा दी हो, वे लेटेस्ट अपडेट्स के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है - exams.nta.ac.in/CUET-UG.


एनटीए जल्द रिलीज करेगा तारीख


इस बारे में यूजीसी चीफ का कहना है कि आंसर-की पर चैलेंज आने के बाद एनटीए को उन पर विचार करके फाइनल आंसर-की रिलीज करने और रिजल्ट जारी करने में एक से दो हफ्ते तक लग सकते हैं. एनटीए इस पर जोरदारी से काम कर रहा है और जल्दी ही सीयूईटी यूजी नतीजे जारी होने की तारीख रिलीज की जाएगी.


री-टेस्ट की बात भी उठी


इस बीच कुछ कैंडिडेट्स की शिकायतों का जवाब देते हुए एनटीए ने ये भी कहा कि अगर छात्रों द्वारा की गई शिकायतें सही पायी जाती हैं तो री-टेस्ट आयोजित कराया जा सकता है. ये री-टेस्ट केवल उन कैंडिडेट्स के लिए होगा जिनकी शिकायतें 30 जून के पहले आयी थी. इसके लिए 15 से 19 जुलाई के बीच का समय तय हुआ था. इस मामले में क्या होता है और क्या अपडेट है इसकी जानकारी भी जल्दी ही मिल सकती है.


शेड्यूल भी बदला


बता दें कि सबसे पहले सीयूईटी यूजी परीक्षा का आयोजन 15 से 24 मई के बीच होना था. बाद में दिल्ली सेंटर्स पर होने वाली कुछ परीक्षा की तारीख आगे बढ़ी दी गई और ये एग्जाम 29 मई के दिन आयोजित हुआ. इस प्रकार सीयूईटी यूजी परीक्षा का आयोजन इस बार 15 से 29 मई के बीच हाइब्रिड मोड में किया गया. नतीजे 30 जून के दिन जारी होने थे पर ऐसा नहीं हुआ. उम्मीद है कि अब रिजल्ट जल्द ही घोषित किए जाएंगे क्योंकि इससे कॉलेजों का एकेडमिक सेशन भी प्रभावित हो रहा है.


 यह भी पढ़ें: लॉ ग्रेजुएट्स इन भर्तियों के लिए तुरंत करें अप्लाई, लास्ट डेट पास है फिर नहीं मिलेगा मौका


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI